Neetu & Rishi Kapoor: 'वक्त कैसे गुजर गया...', नीतू कपूर ने सगाई की सालगिरह पर लिखी दिल को छूने वाली बात
Neetu & Rishi Kapoor: एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद करते हुए एक खास पोस्ट शेयर की. तस्वीर में नीतू और ऋषि कपूर बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

Neetu & Rishi Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी, ऋषि कपूर और नीतू कपूर की कहानी सिर्फ फिल्मों तक नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के दिलों में बसी है. आज भी जब नीतू कपूर अपने जीवनसाथी को याद करती हैं, तो लाखों दिलों में पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.
शनिवार को नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. यह फोटो उनकी और ऋषि कपूर की सगाई के वक्त की है, जिसमें दोनों बहुत ही मासूम और खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में उनका प्यार और साथ झलकता है. नीतू ने इस फोटो के साथ लिखा – "Was engaged on this day in 1979. Time flies." यानी आज ही के दिन 1979 में सगाई हुई थी. वक्त कैसे गुजर गया... उनकी ये सीधी-सादी लाइन दिल को छू जाने वाली थी.
कैसे मिले थे ऋषि कपूर और नीतू
ऋषि और नीतू कपूर की मुलाकात फिल्मों के सेट पर हुई थी. कई हिट फिल्मों में साथ काम करने के बाद, दोनों का रिश्ता दोस्ती से प्यार में बदल गया. 1979 में सगाई हुई और अगले ही साल, 1980 में उन्होंने शादी कर ली. ऋषि और नीतू कपूर ने साथ मिलकर दो बच्चों रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी की परवरिश करी.
फिल्म ‘कर्ज’ के 45 साल
हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘कर्ज’ के 45 साल पूरे होने पर एक रील शेयर की थी, और अब यह सगाई की पुरानी तस्वीर शेयर किया. एक और मौके पर नीतू ने अपने प्यार की कहानी को दुनिया के साथ बांटा. नीतू कपूर की यह पोस्ट एक बार फिर साबित करती है कि सच्चा प्यार वक़्त के साथ कम नहीं होता, बल्कि और गहरा हो जाता है.
View this post on Instagram
यादों में जिंदा रखा है ऋषि कपूर को
ऋषि कपूर का 2020 में ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था. उनके जाने के बाद भी नीतू कपूर अक्सर उनकी यादों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कभी कोई थ्रोबैक फोटो, तो कभी किसी फिल्म की सालगिरह, नीतू हमेशा कोशिश करती हैं कि ऋषि जी की यादें जिंदा रहें.
ये भी पढ़े:- 'मुंबई से दुबई और कभी-कभी गोवा भी...', बेहद दिलचस्प और ट्रेंडी लाइफस्टाइल जी रहीं लारा दत्ता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















