Ranbir Alia: बहू आलिया के लिए केयरिंग दिखीं नीतू कपूर, सीढ़ियों से उतरता देख बेटे रणबीर से कहा 'पकड़ो उसे'
Kapoor Family Spotted Together: हाल ही में रणबीर और आलिया डिनर पर गए थे. इस दौरान नीतू कपूर का अपनी बहू के प्रति बेहद केयरिंग नेचर देखने को मिला.

Ranbir Alia Spotted With Neetu Kapoor: आलिया भट्ट जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की गोद भराई की रस्में पूरी हुईं, जिसमें येलो आउटफिट में मिसेज कपूर के चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही थी. आलिया आए दिन फैंस को बेबी बंप के साथ अपनी झलकें दिखाती हैं. अब पूरी कपूर फैमिली को एक साथ हाल ही में स्पॉट किया गया है.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब तक अपनी फिल्मों के प्रमोशन को लेकर कैमरे में कैद हो रहे थे, लेकिन अब कपल केवल अपने माता पिता बनने वाले फेज को जी रहे हैं. एक दूसरे के साथ अक्सर दोनों क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ जाते हैं. हालांकि, इस बार दोनों के साथ इनकी मां नीतू कपूर भी स्पॉट हुई हैं. इस दौरान कुछ ऐसा कैमरे में कैद हुआ जिसे देख कहना गलत नहीं होगा कि नीतू कपूर आलिया की प्रेग्नेंसी को लेकर सिर्फ एक्साइटेड ही नहीं, उनका ध्यान भी रख रही हैं.
बहू आलिया के लिए केयरिंग दिखीं नीतू
बीते बुधवार को रणबीर और आलिया नीतू कपूर के साथ डिनर पर गए थे. रेस्टोरेंट से लोटते समय रणबीर अपनी मां का हाथ पकड़े नजर आए, लेकिन जब आलिया सीढ़ियों से नीचे उतरने लगीं तो नीतू कपूर ने रणबीर से कहा 'पकड़ो उसे'. यह सुनते ही आलिया ने हंसकर कहा 'मैं ठीक हूं'. इस दौरान नीतू जहां व्हाइट आउटफिट में नजर आईं, तो रणबीर आलिया ब्लैक में ट्विनिंग करते दिखें. सोशल मीडिया पर नीतू कपूर के इस क्यूट केयरिंग नेचर को लोग पसंद कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पैटरनिटी लीव पर हैं रणबीर
रणबीर और आलिया हाल ही में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद से आलिया अपने काम से ब्रेक पर ही हैं. वहीं पिछले दिनों खबर आई थी कि रणबीर भी फिल्हाल कोई फिल्म साइन नहीं कर रहे हैं. वह पैटरनिटी लीव पर रहेंगे और अपनी वाइफ आलिया और होने वाले बेबी पर फोकस करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इस ब्रेक के बाद जहां रणबीर अपनी फिल्म 'एनिमल' और लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म की तैयारी में जुटेंगे, तो आलिया 'जी ले जरा' पर काम शुरू करेंगी.
यह भी पढ़ें- Rakul Jacky Wedding: जल्द सात फेरे ले सकते हैं रकुल प्रीत और जैकी भगनानी? एक्ट्रेस के भाई का बड़ा खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















