नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने बिकिनी में फ्लॉन्ट की परफेक्ट बॉडी, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश
Masaba Gupta In Bikini: मसाबा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक साथ अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर सनसनी मचा दी है. एक-एक तस्वीर होश उड़ाने वाली है. एक तस्वीर में पूजा ढिंगरा भी हैं.

Masaba Gupta Flaunts Bikini Body: अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) भी बिल्कुल उनकी तरह ही बेहद बेबाक और आजाद ख्यालों की शख्सियत हैं. उन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते एक मशहूर फैशन डिजाइनर के तौर पर खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया. मां की तरह एक्टिंग स्किल्स से भी दर्शकों को रूबरू करा चुकी हैं. दोनों के ‘मसाबा मसाबा’ वेब सीरीज को लोगों का भरपूर प्यार मिला. अपनी फिटनेस का भी मसाबा खूब ख्याल रखती हैं. सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में वह परफेक्ट बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनके पास 99 स्विमसूट हैं.
एक साथ दिखाए कई ग्लैमरस लुक
मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिकिनी में चार तस्वीरें शेयर की हैं और एक तस्वीर में वह अपनी दोस्त शेफ पूजा ढिंगरा के साथ नजर आ रही हैं. एक साथ मसाबा के कई ग्लैमरस लुक देखकर फैंस के होश ही उड़ गए. एक तस्वीर में उन्हें ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पर ब्लैक मोनोकिनी पहने देखा जा सकता है. वह तस्वीर में चेहरे के सामने फोन रखते हुए सेल्फी ले रही हैं.

दूसरी तस्वीर में मसाबा नियॉन कलर के स्विमसूट में साइड पोज देती नजर आ रही हैं. काले चश्मे में वह गजब कहर ढा रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में उन्होंने ब्राउन मोनोकिनी पहन रखी है. चौथी तस्वीर में वह बिकिनी में बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं.

पूजा ढिंगरा के साथ दिखी बॉन्डिंग
मसाबा अपनी पांचवी तस्वीर में पूजा ढिंगरा के साथ दिख रही हैं. यह तस्वीर बहुत फनी है. दोनों चेहरे पर फेस मास्क लगाए नजर आ रही हैं. साथ ही किताबों से चेहरे को थोड़ा छिपाने की कोशिश भी कर रही हैं. इसके साथ मसाबा ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है. बकौल मसाबा, ‘’मेरे पास 99 स्विमसूट हैं, मगर एक दोस्त है जो शीट मास्क में मेरे साथ क्रेजी नजर आएगी.’’ उनका इशारा पूजा के साथ आखिरी तस्वीर की ओर था.
View this post on Instagram
रिया कपूर के साथ भी है गहरी दोस्ती
मसाबा (Masaba Gupta) का ये पोस्ट फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस पोस्ट के जरिए पूजा की साथ उनकी गहरी दोस्ती की झलक भी देखने को मिली है. पूजा ने भी कई रॉफ्ल इमोजी के साथ पोस्ट पर रिएक्ट किया है. फैंस पोस्ट पर हार्ट और फायर इमोजी की बरसात कर रहे हैं. मसाबा और पूजा को अक्सर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर के साथ देखा जा सकता है. तीनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. पूजा से पहले मसाबा ने रिया के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था.
यह भी पढ़ें:-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















