'अपने बच्चों पर सख्त मत बनो क्योंकि...' हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा ने पेरेंटिंग पर शेयर किया मैसेज
Natasa Stankovic Post: हार्दिक पांड्या से अलग होने की अनाउंसमेंट से पहले ही नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर होमटाउन सर्बिया चली गई थीं. अब उन्होंने पेरेंटिग को लेकर पोस्ट शेयर किया है.

Natasa Stankovic Post: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो चुके हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. जहां हार्दिक अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हैं वहीं नताशा अपने होमटाउन सर्बिया में बेटे अगस्त्य के साथ हैं. तलाक की अनाउंसमेंट से पहले ही नताशा बेटे के साथ सर्बिया चली गई थी. जहां पर वो बेटे के साथ खूब एंजॉय कर रही हैं. नताशा आए दिन बेटे के साथ मस्ती करते हुए फोटोज शेयर करती रहती हैं. नताशा और हार्दिक अलग होने के बाद बेटे अगस्त्य की को-पेरेंटिंग करने वाले हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में इस बारे मं जानकारी दी थी. हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा ने पेरेंटिंग को लेकर पोस्ट शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है.
नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पेरेंटिंग से जुड़ी पोस्ट शेयर की है. जिसे देखकर हर किसी का अटेंशन उन्हीं की तरफ जा रहा है. नताशा ने इस पोस्ट के बाद अगस्त्य की ड्राइंग करते हुए फोटो भी शेयर की थी.
नताशा का पोस्ट हुआ वायरल
नताशा के पोस्ट में लिखा था- 'अपने बच्चों पर सख्त मत बनो क्योंकि दुनिया एक कठिन जगह है. ये सच्चा प्यार नहीं है, बेकार किस्मत है. सच तो यह है कि जब वे आपके लिए पैदा होते हैं, तो आप ही उनकी दुनिया होते हैं, और उन्हें प्यार करना आपका काम है.'
अगस्त्य के साथ शेयर की थीं फोटोज
नताशा हाल ही में बेटे को घुमाने के लिए डायनासोर पार्क में ले गई थीं. जहां पर दोनों मां-बेटे ने खूब मस्ती की. नताशा ने इस आउटिंग की ढेर सारी फोटोज भी शेयर की थीं. जिसमें दोनों साथ में बहुत खुश नजर आ रहे थे. हार्दिक ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया था. उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट किए थे.
View this post on Instagram
बता दें हार्दिक और नताशा ने 2022 में इंटीमेट वेडिंग की थी. उसके बाद ही उन्होंने नताशा की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. हार्दिक और नताशा ने साल 2023 में दोबारा ग्रैंड वेडिंग की थी. ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन दोनों रीति-रिवाजों से हुई थी. हार्दिक और नताशा की शादी में उनका बेटा अगस्त्य भी शामिल हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















