नीली साड़ी, बालो में गजरा और पैरों में घुंघरू...समंदर किनारे मौनी रॉय का दिखा अलग अंदाज
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो नीली साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए, कानों में झुमके, गले में हार और पैरों में घुंघरू बांधे नजर आ रही हैं.

मौनी रॉय कितनी स्टाइलिश हैं वो तो आप जानती ही हैं लेकिन जितनी वो स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं उतनी हीं आध्यात्मिक भी हैं. वहीं मौनी रॉय को क्लासिकल संगीत से भी खासा लगाव है. शायद यही वजह है कि अब मौनी समंदर किनारे कराकट्टम करतीं नजर आई हैं.
मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो नीली साड़ी पहने, बालों में गजरा लगाए, कानों में झुमके, गले में हार और पैरों में घुंघरू बांधे नजर आ रही हैं. और कर रही हैं कराकट्टम. ये तमिलनाडू का एक लोग नृत्य है. कहा जाता है कि ये नदी देवी और वर्षा देवी की महिमा का बखान करने वाला नृत्य है. जो मौनी रॉय करती नजर आई हैं.
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगीं मौनी रॉय
मौनी रॉय एक बिग बजट मूवी ब्रह्मास्त्र का हिस्सा हैं जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं.फिल्म 3 पार्ट में रिलीज होने वाली है. जिसका पहला पार्ट इसी साल रिलीज हो सकता है. मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की. वो सबसे पहले क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आई थीं. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली देवो के देव महादेव और नागिन से लेकिन जल्द ही उन्होंने फिल्मो में भी काम मिल गया. वो अब तक तुम बिन 2, गोल्ड, रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना, लंदन कॉन्फिडेंशियल, वेले में नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram
सूरज नांबियार संग बसा चुकी हैं घर
27 जनवरी को मौनी रॉय सूरज नांबियार संग शादी के बंधन में बंधी हैं. सूरज उनके बचपन के दोस्त हैं जो दुबई के बिजनेसमैन हैं. वहीं शादी के बाद भी मौनी ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मौनी ने हाल ही में अपनी ग्लैमरस फोटो से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.
ये भी पढ़ेंः
मनोरंजन सीन पूरा न होने के चलते 10-12 दिन तक नहीं नहाया था ये एक्टर, मजेदार है फिल्मी किस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























