एक्सप्लोरर
मदर्स डे पर बिग बी को आई मां की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा ये संदेश
मां की जरूरत आपको हर उम्र में होती है फिर चाहे आप 2 साल के हों या फिर 20 या फिर 60 साल के. मां की जगह इस दुनिया में कोई और रिश्ता नहीं ले सकता. आज इंटरनेशनल मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा ही संदेश दिया है.

नई दिल्ली: मां की जरूरत आपको हर उम्र में होती है फिर चाहे आप 2 साल के हों या फिर 20 या फिर 60 साल के. मां की जगह इस दुनिया में कोई और रिश्ता नहीं ले सकता. आज इंटरनेशनल मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा ही संदेश दिया है. अमिताभ बच्चन ने अपनी मां के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में बिग बी की मां तेजी बच्च्न उनके माथे पर तिलक लगाती हुईं नजर आ रही हैं. ट्विटर पर शेयर की गई इस तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा, ''नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।' इसका अर्थ भी उन्होंने अपने पोस्ट में बताया. बिग बी ने लिखा ''माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है. माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है. मातृदिवस के पावन अवसर पर मातृशक्ति को नमन्.''
ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स को याद किया है. वो अक्सर अपनी मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन को सोशल मीडिया के जरिए याद करते हैं.
T 2803 - 'नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।।' माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है। माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय नहीं है। मातृदिवस के पावन अवसर पर मातृशक्ति को नमन्। pic.twitter.com/ilYv6Iyk8A
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 13, 2018
ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपने पेरेंट्स को याद किया है. वो अक्सर अपनी मां तेजी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन को सोशल मीडिया के जरिए याद करते हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL























