एक्सप्लोरर
2025 में इन तीन फिल्मों ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा, 'छावा' ने तीसरे नंबर पर बनाई जगह, देखें लिस्ट
Most Profitable Films 2025: साल 2025 में कम बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा रहा है. छोटे बजट की कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रॉफिट मिला है. इस लिस्ट में एनिमेटेड फिल्म टॉप पर है.

2025 में इन तीन फिल्मों ने कमाया सबसे ज्यादा मुनाफा
Source : Instagram
साल 2025 में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. इनमें एक्शन, कॉमेडी, रोमांस से लेकर हॉरर फिल्में तक शामिल रहीं. कई फिल्मों का बजट आसमान छूता रहा लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. वहीं कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिसका बजट तो कम रहा, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन दमदार रहा. आज हम आपको 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट दे रहे हैं.
- इस साल अब तक रिलीज हुई अनगिनत फिल्मों में ना एक्शन मूवी टॉप पर है, ना रोमांटिक फिल्म.
- 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने बाजी मार ली है.
- 'महावतार नरसिम्हा' 2025 की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म है.
- दूसरे नंबर पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' ने जगह बनाई है.
- विक्की कौशल की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'छावा' लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.

महावतार नरसिम्हा
- 'महावतार नरसिम्हा' एक एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म है जो 25 जुलाई को रिलीज हुई थी.
- फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और सैकनिल्क के मुताबिक अब तक 212.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
- 'महावतार नरसिम्हा' का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपए है और इस हिसाब से फिल्म अब तक 197.75 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमा चुकी है.

सैयारा
- मोहित सूरी की म्यूजकिल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को रिलीज होते ही छा गई थी.
- फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की और साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी.
- कोइमोई की मानें तो 'सैयारा' का बजट 45 करोड़ रुपए है और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 332.37 करोड़ रुपए है.
- इस हिसाब से फिल्म को 287.37 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है.

छावा
- विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' एक पीरियड-ड्रामा फिल्म है जो संभाजी महाराज की लाइफ से इंस्पायर्ड है.
- फिल्म 14 फरवरी, 2025 को रिलीज हुई थी और ये अब तक साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है.
- हालांकि प्रॉफिट के मामले में 'छावा' 'महावतार नरसिम्हा' और 'सैयारा' से पीछे है.

- 'छावा' का बजट 130 करोड़ रुपए है और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 615.39 करोड़ रुपए कमाए हैं.
- इस हिसाब से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 485.39 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























