‘2 सुपरस्टार पर भारी पड़ेगा’, रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में हुई इस टीवी एक्टर की एंट्री, फैंस ने यूं किया रिएक्ट
Ramayana Movie Update: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' की इन दिनों काफी चर्चा चल रही है. अब फिल्म से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जिसके अनुसार एक टीवी एक्टर की फिल्म में एंट्री हुई है.

TV Actor Entry In Ramayan Film: नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' (Ramayan) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) श्रीराम का रोल निभाएंगे. साथ ही फिल्म के कई और किरदारों का खुलास भी हो चुका है. अब खबर है कि इसमें टीवी के एक पॉपुलर स्टार की भी एंट्री हो चुकी है. ये सुनकर उनके फैंस खुशी से झूमते दिखाई दे रहे हैं.
महादेव के किरदार में दिखेगा ये टीवी एक्टर
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायणा’ में मोहित रैना की भी एंट्री हो चुकी है. मोहित फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. दरअसल एक्टर इससे पहले भी कई टीवी शोज में महादेव का किरदार निभा चुके हैं. इसलिए उनका नाम फिल्म के लिए फाइनल किया गया है.
View this post on Instagram
फैंस ने मोहित रैना का किया जोरदार वेलकम
मोहित रैना के फिल्म में एंट्री लेने से उनके फैंस काफी ज्यादा खुश है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘एक टीवी एक्टर दो सुपरस्टार पर भारी पड़ने वाला है..’ दूसरे ने लिखा कि, ‘महादेव के रोल के साथ सिर्फ ये ही न्याय कर सकते हैं.’ बता दें कि मोहित अब सिर्फ टीवी ही नहीं ओटीटी और बॉलीवुड के भी पॉपुलर एक्टर बन चुके हैं.

‘रामायण’ में दिखाई देंगे ये स्टार्स
बात करें ‘रामायण’ की तो खबरों के अनुसार इसमें साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी. लारा दत्ता को कैकेयी के रोल में देखा जाएगा. वहीं रवि दुबे को लक्ष्मण का रोल निभाते हुए देखा जाएगा. एक्टर अरुण गोविल फिल्म में राजा दशरथ के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म दो पार्ट में आने वाली है. जिसमें से पहला दिवाली 2026 को सिनेमाघरों में आएगा और दूसरा दिवाली 2027 पर रिलीज होगा.
ये भी पढ़ें -
स्कूल जाने की उम्र में क्यों छिपकर रेड लाइट एरिया जाती थी ये एक्ट्रेस, 35 साल खोला राज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















