IIFA में शिरकत करने न्यूयॉर्क पहुंचे शाहिद कपूर, देखने को मिली बेटी मीशा की क्यूट तस्वीरें
शाहिद कपूर IIFA में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट से उनकी बेटी मीशा की इतनी क्यूट तस्वीरें देखने को मिली हैं कि आप भी उनके कायल हो जाएंगे.

नई दिल्ली: आईफा अवॉर्ड समारोह में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. शाहिद यहां अकेले नहीं हैं बल्कि साथ में उनकी पत्नी मीरा और बेटी मीशा भी हैं. पहली बार मीरा आईफा में नज़र आने वाली है. कल शाहिद मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए थे जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं. लेकिन न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से शाहिद कपूर के साथ उनकी बेटी मीशा की इतनी क्यूट तस्वीरें देखने को मिली हैं कि आप भी उनके कायल हो जाएंगे. ये देखिए-

एयरपोर्ट पर मीरा भी साथ में थीं. शादी के बाद शाहिद कपूर अक्सर ही अवॉर्ड शो में पत्नी मीरा के साथ ही नज़र आते हैं. एक बार फिर इन दोनों को साथ में देखना फैंस के लिए दिलचस्प रहेगा. कल आईफा के ट्विटर हैंडल से ही ये तस्वीरें पोस्ट की गईं. आईफा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Cuteness Overload Alert.. कल मुंबई एयरपोर्ट पर भी ये तीनों साथ में नज़र आए थे लेकिन वहां पर शाहिद ने मीशा को तौलिए में लपेट रखा था जिसकी वजह से उनकी तस्वीर क्लिक नहीं हो पाई.*Cuteness Overload Alert* The Kapoor family arrives in New York City for #IIFA2017. Let the celebrations begin. @shahidkapoor pic.twitter.com/KqQW9jlhJl
— IIFA Awards (@IIFA) July 11, 2017
आईफा अवॉर्ड 14 जुलाई को न्यूयॉर्क में होने वाला है और इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं. शाहदि कपूर इस शो में अपने नच का जलवा भी दिखाते नज़र आएंगे. कुछ दिनों पहले ही शाहिद ने अपने डांस रिहर्सल की एक झलक इंस्टाग्राम पर दिखाई थी. #iifa rehearsals. A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























