तलाक के बाद इस बिजनेसमैन के साथ रिलेशनशिप में हैं मिनिषा लांबा, खुद किया कंफर्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनिषा लांब इन दिनों बिजनेसमैन आकाश मलिक के साथ डेट कर रही हैं. मिनिषा ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात को कंफर्म किया है.

मिनिषा लांबा दिल्ली के बिजनेसमैन आकाश मलिक के साथ रिलेशनशिप में हैं. मिनिषा ने खुद इसे कंफर्म किया है. पिछले कुछ समय से मिनिषा लांबा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पति से तलाक के बाद उनके किसी दूसरे शख्स के साथ रिलेशनशिप की खबरें आ रही थी. इन अटकलों पर मिनिषा ने खुद ब्रेक लगाते हुए इंस्टाग्राम पर अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर पोस्ट की है. इसमें दोनों किसी रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे हैं. आकाश का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं है. वह दिल्ली के बिजनेसमैन हैं.
">
हां मुझे प्यार मिल गया
मिनिषा ने आकाश संग अपनी फोटो शेयर कर उसमें हार्ट इमोजी डाला है. वे आकाश के हाथों में हाथ डाले कैंडल लाइट डिनर एंजॉय करती नजर आ रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मिनिषा और आकाश 2019 में एक पोकर चैंपयनशिप में मिले थे. आकाश दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन हैं. फिल्म इंडस्ट्री से उनका कोई कनेक्शन नहीं है. इससे पहले एक इंटरव्यू में मिनिषा ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. उन्होंने कहा था 'हां मुझे प्यार मिल गया है और मैं खुश हूं. मैं इस साथ को पाकर खुशनसीबी का एहसास करती हूं.
2015 में की थी सीक्रेट शादी
मिनीषा ने बताया, वे अपने नए रिलेशनशिप के बारे में इसलिए बात कर रही हैं क्योंकि उनके इस कदम से पुराने रिश्ते में फंसे लोगों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, सभी को जानने से उनके लिए चीजें बेहतर हो सकती हैं. मिनिषा ने 2015 में रयान थाम से सीक्रेट शादी की थी. शादी के पांच साल बाद 2020 में दोनों ने तलाक ले लिया था. अब तलाक से आगे बढ़कर एक्ट्रेस नए रिलेशन में हैं.
ये भी पढ़ें-
फैन ने सोशल मीडिया पर ढूंढ डाली Virat Kohli और Anushka Sharma की बेटी Vamika की तस्वीर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















