एक्सप्लोरर
वैलेनटाइन्स डे से पहले रोमांटिक अंदाज में पत्नी को KISS करते दिखे मिलिंद सोमन
बॉलीवुड एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता ने उनके साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार किया है. अंकिता ने मिलिंद को किस करते हुए एक तस्वीर शेयर की.

वैलेनटाइन्स डे नजदीक है और इन दिनों प्यार हवाओं में घुला हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी अपना रोमांटिक साइड अपने फैंस के साथ शेयर करने में जरा सा भी नहीं हिचकिचा रहे. आए दिन कोई न कोई स्टार सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर संग अपने प्यार का इजहार करता नजर आ ही जाता है. हाल ही में बॉलीवुड एक्टर और सुपर मॉडल मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता ने उनके साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए अपने प्यार का इजहार किया है. 'माई नेम इज खान' ने पूरे किए 9 साल, वरुण और करण ने ऐसे किया फिल्म को याद अंकिता ने मिलिंद को किस करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ''हर एक किस के साथ तुम मेरे दिल के अरमानों में आग लगा देते हो. इस रौशनी से दिल का हर अंधेरा कोना रोशन हो जाता है. तुम्हारे साथ मैं और भी गहराइयों में जाना चाहती हूं. हमारे अंदर का जादू और भी बेहतर होता जा रहा है.''
बता दें कि मिलिंद सोमन और अंकिता ने पिछले साल 22 अप्रैल को एक दूसरे संग शादी की थी. इनकी ये शादी हिंदू रीति रिवाजों के तहत की गई थी. आपको ये भी बता दें कि मिलिंद सोमन अपनी पत्नी अंकिता से 20 साल बड़े हैं. VIDEO: मीडिया को देखकर तैमूर अली खान ने कहा कुछ ऐसा, पैपराजी नहीं रोक पाई अपनी हंसी
आपको बता दें कि सुपरमॉडल रह चुके मिलिंद सोमन ने 1995 में अलिशा चिनाय के म्यूजिक वीडियो ‘Made In India’ के साथ दस्तक दी थी. अलिशा का ये गाना पूरे देश में गूंजा था, और मिलिंद पूरे देश में पहचाना हुआ नाम बन गए थे. 1995 में ही वे उस समय विवादों में आ गए थे जब टफ शूज के एड में वे मधु सप्रे के साथ अजगर लपेटे नजर आए थे. दोनों ने सिर्फ जूते पहन रखे थे और अजगर था. 90 के हिट विलेन रहे महेश आनंद की मौत, दो दिन बाद घर में मिला शव इसे लेकर काफी हंगामा हुआ था. बता दें मिलिंद अंकित से दूसरी शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले मिलिंद सोमन ने साल 2006 में फ्रांस की एक्ट्रेस मिलिन जैम्पेनोई से शादी की थी, लेकिन शादी सिर्फ 3 साल ही चली और दोनों का ब्रेकअप हो गया. मिलिंद सोमन दौड़ लगाने के अलावा फिल्मों में छोटे रोल करते नजर आए हैं. वे सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ में भी नजर आए थे. Note: ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























