'ट्विस्ट नहीं ट्विन्स हैं', जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने मिलिंद गाबा-प्रिया बेनीवाल, क्यूट अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
Milind Gaba Blessed With Twins: सिंगर मिलिंद गाबा के घर किलकारी गूंजी हैं. हाल ही में वो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. ये गुड न्यूज उन्होंने खुद एक पोस्ट शेयर कर दी है.

Milind Gaba Blessed With Twins: सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी वाइफ प्रिया बेनीवाल पेरेंट्स बन गए हैं. प्रिया ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. ये गुड न्यूज मिलिंद ने बेहद खास और क्यूट अंदाज में फैंस के साथ शेयर की है. उनकी पोस्ट देख फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं.
क्यूट अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
मिलिंद गाबा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी. उन्होंने दो बेबी का पोस्टर शेयर किया जिसमें से एक ने ब्लू और दूसरे ने पिंक कपड़े पहने हैं. पोस्टर पर लिखा हुआ है ‘गाबा की स्टोरी में ट्विस्ट नहीं ट्विन्स हैं..’ बच्चों के कपड़ों से मिलिंद ने ये भी रिवील कर दिया है कि प्रिया ने एक लड़की और एक लड़के को जन्म दिया है.
View this post on Instagram
मिलिंद ने कैप्शन में लिखी ये खास बात
मिलिंद ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा तुझसे,अब अपने लिए और क्या ही मांग लूंगा. हमें दो चमत्कारों से धन्य हैं. ट्विन्स हैं. जय माता दी.’ मिलिंद की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं और न्यू पेरेंट्स को जमकर बधाई देते नजर आ रहे हैं. पोस्ट पर कुछ ही देर में हजारों लाइक्स आ चुके हैं.
View this post on Instagram
साल 2022 में हुई थी प्रिया-मिलिंद की शादी
इससे पहले मिलिंद और प्रिया ने मैटरनिटी फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें कपल एक-दूजे संग कोजी होता नजर आया था. प्रिया ने इस फोटोशूट के लिए अलग-अलग लुक्स कैरी किए थे. जिसमें वो बेहद ही प्यारी लग रही थी. बता दें कि मिलिंद और प्रिया ने 16 अप्रैल साल 2022 में लव मैरिज की थी. अब ये कपल जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने हैं.
ये भी पढ़ें -
IPL का फाइनल मैच RCB vs PBKS होगा, यजुवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का दावा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























