Met Gala में मिले शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा, रीक्रिएट किया 19 साल पुराना लुक, तस्वीरें देख हैरान हुए फैंस
Met Gala 2025: मेट गाला से शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने कुछ ऐसा किया कि वो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. आप भी जानिए क्या है पूरा मामला

Shah Rukh Khan And Priyanka Chopra At Met Gala 2025: न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला इवेंट में एक बार फिर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हिस्सा लिया. इस साल शाहरुख खान ने भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर किंग बनकर डेब्यू किया. वो ऑल ब्लैक लुक में दिखे. वहीं प्रियंका चोपड़ा पांचवीं बार रेड कार्पेट पर चली, जो पोलका डॉट ड्रेस में महफिल लूटती नजर आई. इसी बीच दोनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गए. दरअसल दोनों के लेटेस्ट लुक से यूजर्स ने 19 साल पुराना कनेक्शन ढूंढ निकाला है. जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
मेट गाला में शाहरुख़-प्रियंका ने रीक्रिएट किया सालों पुराना लुक
शाहरुख खान मेट गाला लुक को फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है.वहीं प्रियंका इस इवेंट में ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा कस्टमाइज किए गए पोल्का डॉट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी. लेकिन दोनों का ये लुक देखकर फैंस को उनकी फिल्म 'डॉन' की याद सताने लगी है. दरअसल उन दिनों भी शाहरुख को ब्लैक सूट प्रियंका को ऐसे ही पोल्का डॉटेड ड्रेस में देखा गया था. अब ये अनजान में हुआ या जानबूझकर, यूजर्स बस यही सवाल सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
#METGALA2025@PRIYANKACHOPRA @IAMSRK
— Shaun (@Shaunizzkool) May 6, 2025
DON & ROMA TAKE OVER THE #METGALA 😭😭🥵🥵🥵 pic.twitter.com/s8kVSCzQ3f
तस्वीरों पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
दरअसल एक यूजर ने अपने एक्स अकाउंट में शाहरुख खान और प्रियंका के दोनों लुक्स की तस्वीरें शेयर की है. इसके साथ ही यूजर ने लिखा कि, "डॉन और रोमा ने मेट गाला को टेक ओवर कर लिया." इसी के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चा शुरू हुई. एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा कि, "डॉन और रोमा मिशन पर हैं."
‘डॉन’ में दिखे थे ये कलाकार
बात करें फिल्म ‘डॉन’ की तो इसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी, ईशा कोप्पिकर और ओम पुरी जैसे स्टार्स भी अहम किरदारों में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें-
Watch: घुटनों के बल सीढ़िया चढ़कर शिव मंदिर पहुंचीं ये मुस्लिम एक्ट्रेस, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























