Met Gala 2025: मेट गाला में शाहरुख खान का डेब्यू, डिजाइनर सब्यसाची के कपड़ों में रेड कार्पेट पर आएंगे नज़र
Met Gala 2025: न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हो रहे मेट गाला में शाहरुख खान डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में किंग खान डिजाइनर सब्यसाची के कपड़ों में रेड कार्पेट पर नजर आएंगे.

Met Gala 2025: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ‘मेट गाला -2025’ में डेब्यू कर रहे हैं. फैंस किंग खान को रेड कार्पेट पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच जानकारी आई है कि शाहरुख खान फैशन डिजाइनर सब्यसाची द्वारा तैयार किए गए आउटफिट में रेड कार्पेट पर नजर आएंगे.
रेड कार्पेट पर सब्यसाची के आउटफिट में नजर आएंगे शाहरुख
ऐसी खबरें थीं कि शाहरुख ने न्यूयॉर्क में ‘फैशन शो’ के लिए अपने पसंदीदा डिजाइनर के डिजाइन को चुना है और सोमवार सुबह शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इसकी पुष्टि कर दी. ददलानी ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर दो पोस्ट की थीं जिसमें सब्यसाची के लेबल के चिन्ह के साथ “किंग खान” और “किंग खान. बंगाल टाइगर” लिखा था.


बाद में सब्यसाची के ऑफिशियल ‘इंस्टाग्राम पेज’ पर भी यही पोस्ट शेयर की गई. ब्रांड के इंस्टाग्राम पेज पर रविवार को एक स्टोरी पोस्ट की गई जिसका टाइटल “नमस्ते न्यूयॉर्क” था. वहीं शाहरुख और पूजा के शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शाहरुख खान के अलावा ये सेलेब्स भी कर रहे मेट गाला में डेब्यू
बता दें कि शाहरुख खान के अलावा मेट गाला 2025 में , भारतीय अभिनेता दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी डेब्यू करने जा रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने तो इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर मेट गाला के इनविटेशन की झलक भी शेयर की थी. साथ ही पार्टी की इनसाइड डिटेल्स देते हुए फैंस से पूछा था कि वे इवेंट में क्या पहनें.
मेल गाला इवेंट क्या है?
मेट गाला एक फैशन इवेंट है जो हर साल न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए धन जुटाने के लिए आयोजित किया जाता है. यह एक बहुत ही प्रेस्टिजियस और ग्लैमरस फैशन इवेंट है, जिसमें कई हस्तियां और फैशन जगत के लोग भाग लेते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन भयानक कार एक्सीडेंट में हुए घायल, जानें- अब कैसी है सिंगर की हालत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















