Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 4: साल की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित होगी अर्जुन कपूर की ये फिल्म? जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 4: अर्जुन कपूर की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की हालत विक्की कौशल की छावा के सामने बेहद कमजोर हो चुकी है. फिल्म ने 4 दिनों में सिर्फ इतनी ही कमाई की है.

Mere Husband Ki Biwi Box Office Collection Day 4: अर्जुन कपूर की रोमांटिंक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का ट्रेलर आया तो उनके फैंस को उम्मीद थी कि फिल्म कुछ गजब कर पाएगी, लेकिन भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जैसी एक्ट्रेस का साथ मिलने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है.
फिल्म की रिलीज के 4 दिन हो चुके हैं और फिल्म की जितनी खराब ओपनिंग रही, उससे भी ज्यादा खराब दूसरे और तीसरे दिन की कमाई हुई. फिल्म चौथे दिन आते-आते पूरी तरह से पस्त हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
मेरे हसबैंड की बीवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मेरे हसबैंड की बीवी ने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन कमाई में थोड़ा सा इजाफा हुआ लेकिन ये सिर्फ 1.75 करोड़ पर जाकर थम गई. तीसरे दिन फिल्म की कमाई शुरुआत के दो दिनों से भी कम हुई और फिल्म मुश्किल से 1.11 करोड़ रुपये कमाए.
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन 10:45 बजे तक सिर्फ 51 लाख रुपये कमाए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.82 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
View this post on Instagram
मेरे हसबैंड की बीवी बनी 2025 की सबसे बड़ी डिजास्टर में से एक
इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से आजाद, लवयापा और इमरजेंसी (18.35 करोड़) सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्में साबित हुईं. इनमें से आजाद ने 6.35 करोड़, तो वहीं लवयापा ने 6.85 करोड़ रुपये कमाए.
अब मेरे हसबैंड की बीवी का कलेक्शन देखकर ये इनकार नहीं किया जा सकता है कि ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाहॉल से बाहर होने वाली है. विक्की कौशल की छावा के सामने मेरे हसबैंड की बीवी को लंबा नुकसान हुआ है.
मेरे हसबैंड की बीवी का बजट और डायरेक्शन
मेरे हसबैंड की बीवी को 50 करोड़ के आसपास के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को खेल खेल में और पति पत्नी और वो जैसी कॉमेडी फिल्म बनाने वाले मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है.
और पढ़ें: 'छावा' 112 साल के बॉलीवुड इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाली दूसरी फिल्म बनी! जानें पहले नंबर पर कौन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















