एक्सप्लोरर
जानिए कौन हैं संजय दत्त की जिंदगी के असली 'कमलेश', सामने आई ये VIDEO
कमलेश 'संजू' की ज़िन्दगी के हर एक अहम मोड़ पर उसके साथ होता है. तभी तो जब संजय दत्त की ज़िन्दगी पर राजकुमार हिरानी ने फिल्म बनाई तो इस फिल्म में 'संजू' के जिगरी दोस्त का बेइंतेहा ज़िक्र किया.

नई दिल्ली: संजू का साया...संजू का दोस्त...संजू का साथी...फिल्म में कमलेश और असली ज़िन्दगी में परेश आज भी संजय दत्त की ज़िन्दगी के बेहद करीब है. कमलेश 'संजू' की ज़िन्दगी के हर एक अहम मोड़ पर उसके साथ होता है. तभी तो जब संजय दत्त की ज़िन्दगी पर राजकुमार हिरानी ने फिल्म बनाई तो इस फिल्म में 'संजू' के जिगरी दोस्त का बेइंतेहा ज़िक्र किया.
संजू की ज़िन्दगी के इस मौके पर परेश खास तौर पर अमेरिका से भारत आये थे और फिल्म की स्क्रीनिंग में साथ रहे. तीन दिन की इस छुट्टी में परेश 'संजू' के साथ उनकी अगली फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर के ट्रेलर लांच पर भी पहोंचे और फिर अगले दिन संजू और उनके परिवार के साथ छुट्टियां बिताने दुबई रवाना जो गए.

परेश का नाम फिल्म में कमलेश है और इस किरदार को फिल्म में विकी कौशल ने बखूबी निभाया है. परेश की अहमियत संजय दत्त ज़िन्दगी में कुछ ऐसी रही की जब भी 'संजू' पर कोई विपदा आई परेश हमेशा उनके साथ रहा चाहे वह 'संजू' का ड्रग फेज हो या फिर 93 का बम ब्लास्ट परेश हमेशा संजू की हर परेशानी में खड़ा रहा. परेश अमेरिका में बिजनेसमैन हैं और सुना है अब वह भारत में भी रतन टाटा के साथ एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं.
बॉक्स ऑफिस पर छा गई संजू बॉक्स ऑफिस के दंगल में 'संजू' के सलमान खान से लेकर आमिर खान तक कोई नहीं टिक पाया. इस फिल्म ने तो एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी 'बाहुबली' से छीनकर अपने नाम कर लिया है. धुंआधार कमाई का सिलसिला जारी है. अब इस फिल्म ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा है और उसे अपने नाम कर लिया है. सोमवार को 25.23 करोड़ की कमाई के साथ अब 'संजू' इस साल की सबसे बड़ी फर्स्ट मंडे ग्रॉसर फिल्म बन गई है. पहले ये रिकॉर्ड सलमान खान की ‘रेस 3’ और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ के नाम था जिसे 'संजू' ने बहुत पीछे छोड़ दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL






















