एक्सप्लोरर
VIDEO: मॉडल ने रैंप पर बेटी को कराई थी ब्रेस्ट फीडिंग, अब सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
मारा की रैंप वॉक के दौरान ब्रेस्ट फीडिंग का वीडियो विवादों में हैं, रैंप पर चलते दौरान उन्होंने अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग भी करवाती नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली: इन दिनों एक मॉडल और उसकी रैंप वॉक को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. जिस रैंप वॉक पर विवाद हो रहा है वो रैंप वॉक बेहद खास है. अमेरिकी मॉडल मारा मार्टिन ने हाल ही में स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो के दौरान स्विमसूट में रैंप वॉक किया. इस दौरान वो रैंप पर अकेली नहीं थीं बल्कि इस दौरान उनके गोदी में उनकी 5 महीने की बेटी भी थी. मारा की ये रैंप वॉक का विवाद यहीं खत्म नहीं होता. रैंप पर चलते समय वो अपनी बेटी को ब्रेस्ट फीडिंग भी करवाती नजर आ रही हैं. सीस्विमसूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इसकी वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''GIRL POWER!#SISwimSearch की 16वीं फाइनलिस्ट मारा रैंप पर अपनी 5 महीनें की बेटी से साथ चली.''
अब इसी वीडियो को लेकर विवाद हो गया है, जहां कुछ लोग इसे एक बोल्ड मूव मान रहे हैं तो कुछ इसे अश्लीलता का दर्जा दे रहे हैं. shaylstringer नाम के यूजर ने इसे लिखा, ये बेहद खास है. ये नेचुरल है और खूबसूरत भी. वहीं, इसी से मिलता जुलता कमेंट mccartney.lizzie नाम के यूजर ने किया. उन्होंने मारा को एक सशक्त महिला बताया. ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया पर सिर्फ मारा को तारीफें ही मिल रही हैं, बल्कि कुछ लोग इसे अश्लील बता रहे हैं. shashikonkimalla नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, कि ये एक बेहुदा कदम है. ब्रेस्ट फीडींग मां और बच्चे का बेहद निजी वक्त होता है. उसका इस तरह अंटेशन के लिए इस्तमाल किया जाना गलत है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Source: IOCL























