Lockdown के चलते उत्तराखंड में फंसे हैं मनोज बाजपेयी, बताया किन परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना
आज बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते देश में अचानक हुए लॉकडाउन के चलते मनोज इस समय उत्तराखंड में ही फंसे हुए हैं.

आज बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि वो अपना ये जन्मदिन इस बार अपने घर पर भले ही न मना सकें लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि वो इस समय अपने परिवार के साथ हैं. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते देश में अचानक हुए लॉकडाउन के चलते मनोज इस समय उत्तराखंड में ही फंसे हुए हैं.
मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी और बेटी के साथ उत्तराखंड में ही हैं. लॉकडाउन से पहले वो वहां आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग के लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी को भी कुछ समय के लिए वहां बुला लिया था. लेकिन अचानक हुए लॉकडाउन की वजह से वो पूरे परिवार के साथ वहीं फंस गए हैं.
इसे लेकर मनोज ने बताया, ''मैं अपने परिवार के साथ पहाड़ों में हूं और इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.'' इस दौरान मनोज ने लॉकडाउन के चलते होने वाली परेशानियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, इस समय बस एक ही परेशानी है कि हम लोगों को इस जगह से बाहर जाने की इजाजत नहीं है. इसी के साथ यहां एक घर दूसरे घर से काफी दूरी पर होता है इसकी वजह से लोगों से कॉन्टेक्ट बहुत कम हो पाता है.
View this post on InstagramIsolation in an isolated place!!! Take care of yourself and stay safe.???????????? #uttrakhand
साथ ही मनोज ने बताया कि वो अपने और अपनी पत्नी नेहा के माता-पिता को लेकर भी थोड़ा चिंतित हैं. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स दिल्ली में अकेले हैं. मनोज ने कहा, हम लोग उनके साथ लगातार टच में हैं और अपने दोस्तों को उनसे मिलकर आने के लिए कहते हैं.
आपको यहां बता दें कि मनोज बाजपेयी उत्तराखंड में अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म सूरज पे मंगल भारी की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनके दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















