मन्नारा चोपड़ा रोते-रोते हुईं बेहोश, पिता के अंतिम संस्कार में बहन मिताली ने गले लगाकर दिया सहारा
Mannara Chopra Father Last Rites: मन्नारा चोपड़ा अपने पिता की मौत से गहरे सदमे में हैं. एक्ट्रेस को पिता के अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोते देखा गया. इस दौरान उनकी बहन उन्हें संभालती नजर आईं.

Mannara Chopra Father Last Rites: बॉलीवुड एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून, 2025 को निधन हो गया था. आज मुंबई के ओशिवारा हिंदू संशान भूमि, जोगेश्वरी पश्चिम में उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया. मन्नारा चोपड़ा को पिता के निधन से गहरा सदमा लगा है. पिता के अंतिम संस्कार के दौरान एक्ट्रेस को फूट-फूटकर रोते देखा गया.
मन्नारा चोपड़ा अपनी बहन मिताली चोपड़ा और कजिन सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ अपने पिता का पार्थिव शरीर लेकर शमशान घाट पहुंची थीं. एक्ट्रेस खुद पिता की अर्थी उठाती दिखीं. इस दौरान उनके चेहरे पर बेबसी और आंखों में आंसू नजर आए.
View this post on Instagram
रोते-रोत बेहोश होने लगीं मन्नारा चोपड़ा
अपने पिता रमन राय हांडा को अंतिम विदाई देते समय मन्नारा चोपड़ा बेहद इमोशनल हो गईं. रो-रोकर एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया जिसके बाद वे बेहोश तक होने लगीं. ऐसे में उनके आसपास खड़े लोग उन्हें संभालते दिखे. इसके बाद मन्नारा अपनी बहन मिताली हांडा के गले लगाकर फूट-फूटकर रोती दिखीं. मिताली का भी रो-रोकर बुरा हाल था लेकिन ऐसी हालत में भी वे मन्नारा को गले लगाकर दिलासा देती नजर आईं.


अंतिम संस्कार में शामिल हुआ प्रियंका-परिणीति का परिवार
रमन राय हांडा के अंतिम संस्कार में प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा भी मौजूद थे. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा के पिता भी अंतिम संस्कार के रीति-रिवाजों में हिस्सा लेते दिखे. बता दें कि रमन हांडा रिश्ते में प्रियंका और परिणीति के फूफा लगते थे.

पिता के निधन पर मन्नारा का इमोशनल पोस्ट
मन्नारा चोपड़ा ने अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें एक्ट्रेस ने लिखा था- 'बहुत दुख और दर्द के साथ हम अपने प्यारे पिता के दुखद निधन की सूचना देते हैं, जो 16 जून 2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए. वे हमारे फैमिली की ताकत थे.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























