थाईलैंड में पूल साइड बिकिनी पहन बेबीमून एंजॉय कर रहीं काजोल की 'बहन', प्रेग्नेंट मालविका राज ने तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक
Malvika Raj Babymoon: कभी खुशी कभी गम फेम एक्ट्रेस मालविका राज प्रेग्नेंट हैं. फिलहाल वे पति संग थाईलैंड में बेबीमून एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर इसकी झलक दिखाई है.

Malvika Raj Babymoon: 'कभी खुशी कभी गम' में काजोल की छोटी बहन 'पू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पति प्रणव बग्गा संग पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. वहीं अब एक्ट्रेस अपने पति के साथ थाईलैंड में बेबीमून एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो फैंस के लिए शेयर किए हैं.
मालविका राज ने दिखाई अपने बेबी मून की झलक
सून टू बी मॉम मालविका राज ने थाईलैंड में अपने बेबी मून की झलक दिखाई है. एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है जिसमें वह अपने पति प्रणव बग्गा के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं. उन्होंने पिंक कलर की प्रिंटेड बिकिनी पहनी है. अपने होने वाले बेबी को लेकर कपल काफी एक्साइटेड है. बेबीमून एंजॉय करते हुए एक तस्वीर में मालविका अपने पति प्रणव संग 'माई फर्स्ट प्रेग्नेंसी' बुक को पढ़ती हुई भी नजर आईं. वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, "सीखना, बढ़ना और एक साथ चमकना, माई फर्स्ट प्रेग्नेंसी, बेबीमून, ट्रॉपिकल रीड्स, लव एवरी पेज"
View this post on Instagram
पूल साइड बिकिनी पहन मालविका ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
वहीं मालविका ने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में एक्ट्रेस पिंक बिकिनी में पूल के किनारे पोज देती नजर आ रही हैं और वीडियो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पीएस्ट बाय द पूल साइड, पैराडाइज, वेकेवाइब्स."
View this post on Instagram
मालविका राज ने कब की थी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
बता दें कि मालविका राज ने पति प्रणव संग मई में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. उन्होंने अपने फोटोशूट की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे कस्टमाइज्ड ‘मॉम’ और ‘डैड’ कैप में नज़र आए. पहली तस्वीर में प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव किट दिखाते हुए मालविका बेहद एक्साइटेड दिखीं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए मालविका ने कैप्शन में लिखा था, “आप + मैं = 3 हमारा छोटा-सा राज बेबी ऑन द वे.”
View this post on Instagram
कौन हैं मालविका राज बग्गा?
मालविका राज बग्गा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं. उन्होंने 2001 की बॉलीवुड फ़िल्म कभी खुशी कभी ग़म में यंग पूजा (पू) का किरदार निभाया था. 18 सितंबर, 1990 को मुंबई में जन्मी, मालविका ऐसे परिवार से आती हैं, जो फ़िल्म इंडस्ट्री से गहराई से जुड़ा हुआ है. उनके पिता बॉबी राज एक फ़िल्म मेकर हैं और उनकी माँ रीना राज एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. वह दिग्गज अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी भी हैं और उनकी एक बहन सोनाक्षी राज हैं, जो एक फैशन डिजाइनर हैं.
ये भी पढ़ें:-IPL 2025: फाइनल से पहले प्रीति जिंटा ने पोस्ट कर PBKS का बढ़ाया हौंसला , बोलीं- 'एक और खेल बाकी है...बस जीतना है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















