Maha Kumbh 2025: त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर अनुपम खेर की आंखें से बहने लगे आंसू, वीडियो शेयर कर लिखा- 'अब जीवन सफल हो गया'
Anupam Kher: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने 22 जनवरी को महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. इसकी वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने कहा कि उनका जीवन अब सफल हो गया है.

Anupam Kher In Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला चल रहा है. देश और दुनियाभर से लाखों लोग संगम नगरी पहुंच रहे हैं और महाकुंभ में पवित्र स्नान कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस दौरान एक्टर काफी भावुक नजर आए. इसकी वीडियो एक्टर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर की है.
अनुपम खेर ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पवित्र स्नान की एक झलक शेयर की है. वीडियो में अनुपम आध्यात्मिक क्षण में भगवान से प्रार्थना करते हुए मंत्रों का जाप करते हुए नजर आ. 'इमरजेंसी' अभिनेता ने इसे अपने जीवन का एक 'भावनात्मक' क्षण बताया और कहा कि उनका जीवन अब "सफल" हो गया है.
View this post on Instagram
महाकुंभ में डुबकी लगाकर इमोशनल हुए अनुपम खेर
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "महाकुंभ में गंगा स्नान करके जीवन सफल हुआ !! पहली बार उस स्थान पर पहुंच कर मंत्र उच्चारण किए जहां मां गंगा, जमुना जी और सरस्वती जी का संगम होता है! प्रार्थना करते करते अश्रु स्वयं ही आँखो से बहने लगे।संयोग देखिए! ऐसा ही ठीक एक साल पहले आज ही के दिन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठान के दिन हुआ था! सनातन धर्म की जय.”
अनुपम खेर ने सीएम योगी की सराहना की
बता दें कि अनुपम मंगलवार को महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचे थे. एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद, खेर ने एएनआई से बातचीत में आध्यात्मिक सभा में भाग लेने के बारे में अपना उत्साह जाहिर किया था. उन्होंने कहा, "मैं इस आध्यात्मिक सभा में भाग लेने के लिए यहां आया हूं. यहां सभी क्षेत्रों के लोगों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इस ऐतिहासिक उत्सव को जिम्मेदार और सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की भी सराहना करता हूं."
ये भी पढ़ें:-अगर 8 घंटे में.....'कपिल शर्मा, राजपाल यादव सहित कई सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















