'कलंक' में श्रीदेवी की जगह काम करने पर बोलीं माधुरी दीक्षित- ये मेरे लिए आसान नहीं था
माधुरी दीक्षित फिल्म 'कलंक' में जो किरदार निभा रही है वो पहले श्रीदेवी को मिला था लेकिन उनके निधन के बाद इस किरदार को निभाने वाली अभिनेत्री माधुरी ने अपने अनुभव को लेकर फिल्म के टीजर लॉन्च पर बात की.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने का कहना है कि उनके लिए फिल्म 'कलंक' में उस किरदार को निभाना मुश्किल और भावनात्मक रहा जिसे पहले श्रीदेवी निभाने वाली थीं. कई सितारों से सजी करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में माधुरी बहार बेगम के किरदार में हैं. पिछले साल श्रीदेवी के निधन के बाद यह किरदार माधुरी को ऑफर किया गया.
फिल्म के टीजर लॉन्च के मौके पर माधुरी से जब पूछा गया कि यह जानते हुए कि पहले इस किरदार को श्रीदेवी करने वाली थीं 'कलंक' के सेट पर उन्हें कैसा महसूस होता था.
इस पर माधुरी ने कहा, "सबसे पहले, उनके निधन की खबर हमारे लिए बहुद दुख की बात थी. जब मुझे किरदार निभाने का ऑफर मिला तो यह मेरे लिए आसान नहीं था. मेरे मन में उनके प्रति बहुत सम्मान है. वह एक अच्छी अभिनेत्री और एक अच्छी इंसान भी थीं. किसी के किरदार में ढलना.. जब आप उसे एक अभिनेत्री के तौर पर देखते हैं, तो यह एक अलग परिदृश्य होता है क्योंकि किरदार में आप अपना इनपुट डालते हैं लेकिन क्योंकि वह फिल्म का हिस्सा थीं सेट पर हम उनको याद किया करते थे."
View this post on InstagramAlia Bhatt Pulling Varun Dhawan’s leg is a hilarious watch #manavmanglani @manav.manglani
माधुरी ने कहा, "जैसे ही आप काम करना शुरू करते हैं, आपको आगे बढ़कर अपना काम करना होता है.. मैंने यह किया, लेकिन उन्हें याद भी किया."
आपको बता दें कि संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत व अभिषेक वर्मन निर्देशित 'कलंक' 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























