एक्सप्लोरर
18 सितंबर को रिलीज होगा Made In China का ट्रेलर, 'जुगाड़' लगाते दिखेंगे राजकुमार और मौनी सहित कई सितारे
Made In China के नए पोस्टर में रेड कलर के सोफे पर राजकुमार राव बैठे हुए हैं और उनके पीछे मौनी रॉय, बोमन ईरानी, गजराज राव, परेश रावल और सुमित व्यास खड़े दिख रहे हैं. इन चारों के हाथों में पटाखे हैं.

नई दिल्ली: जुगाड़ भारतीयों के खून में हैं, इसके बहुतेरे उदाहरण आप चलते फिरते देख लेते होंगे. अब बॉलीवुड के दिग्गज सितारों हमारे और आपकी तरह ही जुगाड़ लगाते बड़े पर्दे पर देखेंगे. हम बात कर रहे हैं मौनी रॉय और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मेड इन चाइना' की जिसका नया पोस्टर आज ही रिलीज हुआ है. पोस्टर में रेड कलर के सोफे पर राजकुमार राव बैठे हुए हैं और उनके पीछे मौनी रॉय, बोमन ईरानी, गजराज राव, परेश रावल और सुमित व्यास खड़े दिख रहे हैं. इन चारों के हाथों में पटाखे हैं.
पोस्टर के साथ ही इस फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की भी घोषणा कर दी है. आज से तीन दिन बाद यानि 18 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. इससे पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ था उसमें राजकुमार राव हाथों में मैजिक सूप का डब्बा लिए खडे़ दिखाई दिए.
राजकुमार राव की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले राजकुमार फिल्म 'स्त्री' में नज़र आए थे जिसे काफी पसंद किया गया और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की. वहीं मौनी रॉय की बात करें तो उन्होंने 'गोल्ड' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद उन्हें ये फिल्म मिली. मौनी के फैंस को भी उनकी इस फिल्म का इंतजार है. इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण 'मडोक फिल्म्स' के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं. ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.
पोस्टर के साथ ही इस फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज की भी घोषणा कर दी है. आज से तीन दिन बाद यानि 18 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. इससे पहले जो पोस्टर रिलीज हुआ था उसमें राजकुमार राव हाथों में मैजिक सूप का डब्बा लिए खडे़ दिखाई दिए.
राजकुमार राव की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इससे पहले राजकुमार फिल्म 'स्त्री' में नज़र आए थे जिसे काफी पसंद किया गया और फिल्म ने अच्छी कमाई भी की. वहीं मौनी रॉय की बात करें तो उन्होंने 'गोल्ड' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और उसके बाद उन्हें ये फिल्म मिली. मौनी के फैंस को भी उनकी इस फिल्म का इंतजार है. इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण 'मडोक फिल्म्स' के अंतर्गत दिनेश विजन कर रहे हैं. ये फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. View this post on InstagramWork 9 to 5 then I dip , you dip , we all dip *insert white flower emoji*????
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























