एक्सप्लोरर
आजमा ने लिया जीशान से पंगा, बिग बॉस के घर की तरह लॉक अप में भी आपा खोते दिखे एक्टर
अपने जूतों को गायब होता देख जीशान गुस्से में लाल पीला होते हुए आजमा का सभी सामान गड्ढे में डाल देते हैं. ऐसे में आजमा फिर एक बार उनको गुस्सा दिलाते हुए छेड़ती नजर आती हैं.

जीशान खान, लॉक अप, आजमा फलाह
इन दिनों हर तरफ लॉकअप के ही चर्चे हैं. कंगना रनौत की अत्याचारी जेल के किस्से इन दिनों सोशल मीडिया गलियारों पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. जहां एक तरफ कंगना उन पर अत्याचारी खेल खेलती नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यह कैदी एक दूसरे पर सितम ढाते दिख रहे हैं. हाल ही में लॉकअप का नया प्रोमो शेयर किया गया है. जिसमें आजमा बैठे-बैठे जीशान से पंगा ले बैठती हैं, उनके जूते उठाकर आजमा उन्हें तंग करती नजर आ रही हैं.
अपने जूतों को गायब होता देख जीशान गुस्से में लाल पीला होते हुए आजमा का सभी सामान गड्ढे में डाल देते हैं. ऐसे में आजमा फिर एक बार उनको गुस्सा दिलाते हुए छेड़ती नजर आती हैं. इस अत्याचारी खेल में कदम रखते ही आजमा कई कंटेस्टेंट से भिड़ती नजर आ चुकी हैं. अंजलि से लेकर मंदाना को ये आजमा बैठे बैठे परेशान कर चुकी हैं. कभी किसी के बिस्तर में पानी डाल देती हैं तो कभी किसी के प्रोफेशन पर बेतुकी बातें करने लगती हैं.
ऐसे में आजमा का अगला निशाना बने वाइल्ड कार्ड एंट्री जीशान. आजमा अच्छे से जानती हैं कि बिग बॉस के घर से जीशान को उनका आपा खोने की वजह से निकाला गया था. ऐसे में इस बात का फायदा उठाते हुए आजमा जीशान को छेड़ते हुए पंगे लेती नजर आ रही हैं और जीशान भी फिर एक बार यह गलती दोबारा दोहराते नजर आ रहे हैं. जीशान गुस्से में लॉकअप की प्रॉपर्टी को तोड़ते फोड़ते दिखाई दिए हैं.
वहीं अपनी हर हद पार करते हुए आजमा ने जीशान के बिस्तर पर थूक डाला. ऐसे में गुस्से में लाल पीले हुए जीशान ने आजमा का बेड पटक दिया. शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. वैसे अब देखना होगा जीशान इस बार अपने गुस्से पर काबू रख पाते हैं या नहीं...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















