#Coronavirus: कुमार सानू ने लापरवाह होकर सड़कों पर निकल रहे लोगों की कड़ी आलोचना की
कुमार सानू ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच रास्तों पर बेफिक्री से घूमते लोगों की कड़ी आलोचना की.

मुंबई: जाने-माने गायक कुमार सानू खास तौर से जारी किये गये एक वीडियो के जरिए कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच रास्तों पर बेफिक्री से घूमते लोगों की कड़ी आलोचना की. इसके साथ ही घर से बेमतलब निकलने वालों को घरों में ही कैद रहने की सलाह देते हुए ऐसे लोगों के प्रति अपनी नाराजगी जताई.
एबीपी न्यूज़ को दिए इस खास वीडियो के जरिए उन्होंने सड़कों पर यूं ही बिना काम के निकलने वाले, एक दूसरे के घर जाकर मिलने वाले, रास्तों पर निकलकर जॉगिंग करने वाले आदि लोगों की निंदा की और सभी सलाह दी कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहना बेहद जरूरी है और बीमारी से बचने का दूसरा कोई उपाय नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम डॉक्टर और जानकार, हर कोई लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं, ऐसें में लोगों को घर से निकलना लापरवाही का सबूत है.
इस वीडियो में उनकी नारजगी को साफतौर पर महसूस किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे संजीदा हालात में अगर वक्त की जरूरत को नहीं समझेंगे को इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा.
कुमार सानू ने कहा, 'यह हमारा हक नहीं है कि हम दूसरे लोगों को बीमारी फैलाएं और उनकी जान लें." उन्होंने इस वीडियो के जरिए पूछा कि अगर हम अभी नहीं सुधरेंगे तो कब सुधरेंगे?
मनोरंजनन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















