Koffee With Karan 6: 'बाहुबली' की तिकड़ी ने शो पर की जमकर मस्ती, प्रभास को लेकर राजामौली ने किए ये बड़े खुलासे
Koffee With Karan 6: राजामौली ने प्रभास को राणा दग्गुबाती से कंपेयर करते हुए कहा कि जहां एक तरफ राणा काफी ओपन और सुलझे हुए हैं, वहीं प्रभास कम बोलते हैं और बड़े आलसी हैं.

Koffee With Karan 6: फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' के बाद प्रभास सुपरस्टार बन गए थे. आज वो दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हुई. साथ ही बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली और फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती को भी जमकर सराहना मिली. इस तिकड़ी ने 'बाहुबली' को भारतीय सिनेमा की सबसे कामयाब फिल्म बना दी. अब ये तिकड़ी पहली बार एक साथ करण जौहर के मशहूर चैट शो 'कॉफी विद करण' के सीज़न 6 में पहुंचे हैं.
शो के दौरान राणा दग्गुबाती और निर्देशक एस एस राजामौली ने प्रभास को लेकर कई खुलासे किए. खास बात ये है कि प्रभास पहली दफा किसी टीवी चैट शो का हिस्सा बने हैं. शो के दौरान राजामौली ने बताया कि ये वाकई चौकाने वाली बात है कि कोई अभिनेता इतना शर्मीला भी हो सकता है. प्रभास को भीड़ पसंद नहीं है. भीड़ मतलब इन्हें तीन लोगों से ज्यादा पसंद नहीं.
बातचीत के दौरान करण जौहर ने वो सवाल भी किया जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. लंबे समय से प्रभास के अफेयर को लेकर कई तरह की खबरें आती रही हैं. कई बार प्रभास का नाम उनकी को-एक्टर अनुष्का शेट्टी से भी जोड़ा जाता रहा है. हालांकि अब तक इस पर प्रभास का रिएक्शन नहीं आया था. शो में पहली बार प्रभास ने अनुष्का शेट्टी से अफेयर की खबरों पर भी अपनी बात रखी.
Who do you think will get married first? #KoffeeWithKaran #KoffeeWithTeamBaahubali pic.twitter.com/MsyhulRu1c
— Star World (@StarWorldIndia) December 23, 2018
जब प्रभास से करण ने पूछा कि क्या वो सिंगल हैं तो उन्होंने तुरंत कहा, "हां मैं सिंगल हूं, आप राणा से पूछ सकते हैं." इस पर राणा ने भी उनकी हां में हां मिलाई.
अनुष्का शेट्टी को डेट करने के सवाल पर प्रभास ने कहा, "कोई भी 2 सालों तक एक साथ काम करेगा तो वे (मीडिया) नाम जोड़ ही देंगे, लेकिन मैं उन्हें डेट नहीं कर रहा हूं."
जब करण ने पूछा कि वो आपकी मां और पत्नी की भूमिका निभा चुकीं हैं क्या इसलिए आप उन्हें डेट नहीं कर रहे. इस पर प्रभास ने कहा, "हां मैं उन्हें कैसे डेट कर सकता हूं? ये बहुत उलझा हुआ है." राजामौली ने प्रभास को बताया आलसी राजामौली ने प्रभास को राणा दग्गुबाती से कंपेयर करते हुए कहा कि जहां एक तरफ राणा काफी ओपन और सुलझे हुए हैं, वहीं प्रभास कम बोलते हैं और बड़े आलसी हैं. उन्होंने कहा कि प्रभास तभी काम करते हैं जब एक्शन बोला जाता है. राजामौली की बात को सही ठहराते हुए राणा कहते हैं कि प्रभास सिर्फ शॉट के लिए काम करते हैं. उनकी एनर्जी एक्शन के बीच में ही देखने को मिलती है.

राजामौली और राणा के इस खुलासे पर प्रभास ने कहा, "डायरेक्टर जैसे ही कट बोलते हैं मैं रीलैक्स हो जाता हूं. कुछ निर्देशक तो कहते हैं कि मुझे पूरी तरह से कट तो बोलने दिया करो. तो मैं उनसे कहता हूं इतनी देर से क्यों कहते हैं. आपने कट बोला.. मेरा हो गया. बस खत्म."
करण ने प्रभास से पूछा कि क्या आपने कभी काउच पर झूठ बोला है? तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया. हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि कौन-सी बात उन्होंने झूठ कही तो प्रभास ने कहा कि वो भूल गए.

अनुष्का को बताया सबसे सेक्सी एक्ट्रेस रैपिड फायर राउंड में करण ने जब पूछा के तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सेक्सी अभिनेत्री कौन है. इस पर प्रभास ने कहा, "अनु्ष्का." अनुष्का, काजल और तमन्ना में से किसको अपनी को-स्टार के तौर पर देखना चाहेंगे इस सवाल पर भी प्रभास ने अनुष्का का ही नाम लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि इसका अफवाहों से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अनुष्का पिछले 8 सालों से उनकी दोस्त हैं और वो बेस्ट हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















