Birthday Special: किशोर कुमार के वो गाने जो हर महफिल में डाल देते हैं जान
किशोर कुमार के बर्थडे पर आज हम आपके लिए लाए हैं उनके वो मशहूर गाने गाने जो हर महफिल में रंग जमा देते हैं.

नई दिल्ली: देश के सबसे महान गायकों की लिस्ट में टॉप पर शुमार गायक और संगतीकार किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को बंगाली परिवार में हुआ था. अपने फिल्मी करियर में किशोर कुमार ने करीब 1500 से ज्यादा गाने गाए. 70-80 के दशक के बीच जितने लोगों ने मोहम्मद रफी की आवाज को पसंद किया उतना ही किशोर कुमार की आवाज को भी सराहा. किशोर ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को छूकर अपना बनाया. उनके जन्मदिन पर सुनते हैं किशोर कुमार के वो दस गाने जो हर महफिल में रंग जमा देते हैं.
1. मेरे महबूब कयामत होगी 2. तेरे बिना जिंदगी से 3. ओ मेरे दिल के चैन 4. चिंगारी कोई भड़के 5. मेरे सपनो की रानी 6. पल पल दिल के पास 7. हमे तुमसे प्यार कितना 8. मेरे सामने वाली खिड़की में 9. रात कली एक ख्वाब में 10. जिंदगी के सफर में
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















