Kis Kisko Pyaar Karoon 2: क्या 'आश्रम' की बबीता हैं फिल्म में कपिल शर्मा की दुल्हन? नए पोस्टर से फैंस को मिला हिंट
Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा के साथ फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इसे एक मिस्ट्री रखा गया है. लेकिन फैंस ने एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा लगा लिया है.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कॉमेडी के साथ-साथ एक बार फिर पर्दे पर अपनी एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन करने आ रहे हैं. एक्टर की कॉमेडी-ड्रामा 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल 'किस किसको प्यार करूं 2' जल्द पर्दे पर धमाल मचाने आ रहा है. हालांकि कपिल शर्मा के साथ फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इसे एक मिस्ट्री रखा गया है. लेकिन फैंस ने एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा लगा लिया है.
मेकर्स ने पहले 'किस किसको प्यार करूं 2' से एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें कपिल शर्मा के साथ उनकी दुल्हन सेहरा बांधे दिखी थीं. ऐसे में फिल्म में लीड एक्ट्रेस को पहचान पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन था. लेकिन अब राम नवमी पर मेकर्स ने एक और पोस्टर शेयर किया है जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस आधा घूंघट लिए दिखीं. ऐसे में फैंस ने अपनी तेज निगाहों से उन्हें पहचान लिया है.
View this post on Instagram
फैंस ने गेस किया हीरोईन का नाम
किस किसको प्यार करूं के नए पोस्टर में कपिल शर्मा अपनी दुल्हन के साथ हाथ जोड़े खड़े हैं. फैंस का दावा है कि कपिल शर्मा के साथ खड़ी उनकी दुल्हन कोई और नहीं बल्कि त्रिधा चौधरी हैं. एक फैन ने लिखा- 'ऐसा क्यों लगता है कि पोस्टर में एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि त्रिधा चौधरी हैं. बस एक अंदाजा है.' दूसरे यूजर ने कहा- 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो मिस्ट्री गर्ल त्रिधा चौधरी हैं, क्या कोई इसे कंफर्म कर सकता है?'





एक और ने लिखा- 'ये त्रिधा चौधरी हैं'. इसके अलावा एक यूजर को लगता है कि ये एली अवराम हैं. फैन ने लिखा- 'एली अवराम यहां लीड फीमेल एक्ट्रेस हैं.' अब फैंस का अंदाजा कितना सही है, ये तो मेकर्स के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: Peddi Release Date: हाथ में बल्ला, नाक में नथ.... राम चरण की 'पेड्डी' का फर्स्ट टीजर आउट, रिलीज डेट से भी हुई अनाउंस
Source: IOCL






















