Ranbir Kapoor के गाने पर Kili Paul ने मारे ठुमके, गाय भैंसों के बीच नंगे पैर नाचने लगे इनफ्लुएंसर
Tu Jhoothi Main Makkaar: सोशल मीडिया पर किली पॉल का लेटेस्ट वीडियो रिलीज किया जा चुका है जिसमें वह नंगे पांव गाय भैंसों के बीच डांस करते नजर आ रहे हैं.

KIli Paul Dances On Ranbir Kapoor Song: किली पॉल देश-विदेश में खूब नाम कमा रहे हैं. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हर रोज अपनी धमाकेदार वीडियो के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन करते नजर आते हैं. किली पॉल को अपनी शानदार वीडियोस के जरिए दर्शकों का इतना प्यार मिला कि वह सलमान खान के सुपरहिट शो का भी खास मेहमान बनते नजर आए थे. तंजानिया के रहने वाले किली पॉल को बॉलीवुड से बेहद लगाव है. केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि किली पॉल (Kili Paul) तो इन दिनों टॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के गानों पर भी धमाकेदार वीडियो बनाते जा रहे हैं. हर स्टार की फैन फॉलोइंग को देखते हुए किली पॉल उनके गानों पर वीडियो बनाकर शेयर करते हैं और अपने चाहने वालों की हर इच्छा को पूरी करते हैं. हाल ही में किली पॉल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह गांव में गाय भैंसों के बीच ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
किली पॉल का लेटेस्ट वीडियो रिलीज
किली पॉल ने जिस बॉलीवुड गाने पर डांस किया है वह गाना रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म तु झूठी मैं मक्कार का है. रणबीर कपूर के इस गाने का टाइटल प्यार होता कई बार रखा गया है. अगर आपने किली पॉल की वीडियो देखी है तो आपने इसमें यह चीज तो जरूर नोटिस की होगी कि वीडियो में किली पॉल ने नंगे पैर गाय भैंसों के बीच ठुमके लगाए हैं. दर्शकों को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. किली पॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है.
View this post on Instagram
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के रिलीज हुए गाने इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. तो वहीं किली पॉल ने इस बात का फायदा उठाते हुए उनके सुपरहिट गानों पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया है. किली पॉल किसी भी ट्रेंड पर अपनी नजर बनाए रखते हैं. साथ ही साथ उनके चाहने वाले भी उन्हें हिट गानों के आइडियाज देते नजर आते हैं. किली पॉल वीडियो शेयर करने के बाद आराम से नहीं बैठते बल्कि कमेंट बॉक्स में अपने नए वीडियो के आइडियाज खंगाल रहे होते हैं. किली पॉल अच्छे से जानते हैं कि कैसे दर्शकों को खुदसे जोड़े इन दिनों रणबीर कपूर के चर्चे हो रहे हैं. ऐसे में वो उनके गाने पर वीडियो न बनाए ऐसा हो ही नहीं सकता.
यह भी पढ़ें- Selfiee Review: अक्षय कुमार-इमरान हाशमी की ये फिल्म है 'फैमिली एंटरटेनर', लेकिन है वन टाइम वॉच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















