कैटरीना कैफ Maldives की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनीं, पीएम मोदी के दौरे से पहले हुई अनाउंसमेंट
Katrina Kaif-Maldives: कैटरीना कैफ को मालदीव का नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. मालदीव ने ये अनाउंसमेंट पीएम मोदी के दौरे से एक महीने पहले की है.

Katrina Kaif As Global Brand Ambassador for Maldives: मालदीव ने अपनी टूरिज्म अपील को बढ़ाने के मकसद से बॉलीवुड सुपरस्टार कैटरीना कैफ को अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर अपाइंट किया है. ये अनाउंसमेंट मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हुई. दिलचस्प बात ये है कि पीएम मोदी के दौरे से पहले ये घोषणा की गई है.
ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाना बनाए जाने पर कैटरीना ने क्या कहा
मालदीव के सनी साइड ऑफ़ लाइफ़ का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने पर कैटरीना कैफ़ ने कहा, "मालदीव विलासिता और प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है, जहां शानदार अंदाज़ शांति के साथ मिलता है. मुझे इसकी ब्रांड एंबेसडर बनने पर गर्व है. यह सहयोग दुनिया भर के लोगों के लिए शानदार यात्रा अनुभव लाने का है, और मैं उत्साहित हूं कि मैं मालदीव के अनोखे आकर्षण और विश्व स्तरीय अनुभवों को सभी के सामने ला सकूं."
View this post on Instagram
कैटरीना को मालदीव का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाना गर्व की बात
मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर थोय्यब मोहम्मद ने कहा, "कैटरीना कैफ को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाना हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. उनकी पॉपुलैरिटी के साथ ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनके इफ्लूएंस की वजह से यकीनन हमें दुनिया भर से, स्पेशली भारत से ज्यादा विजिटर्स को अट्रैक्ट करने में मदद मिलेगी."
पीएम मोदी के दौरे से एक महीने पहले की गई है अनाउंसमेंट
बता दें कि ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे से एक महीने पहले लिया गया है. साथ ही पिछले साल की शुरुआत में भारत और मालदीव के बीच बिगड़े संबंधों के बाद दोनों देशों के बीच फिर से मधुर संबंध बनाने के लिए लिया गया है.
ये भी पढ़ें:-अली गोनी से जैस्मीन भसीन का हो गया था ब्रेकअप, एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- 'हम दोनों पार्टनर नहीं हो सकते...'
Source: IOCL






















