अली गोनी से जैस्मीन भसीन का हो गया था ब्रेकअप, एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं- 'हम दोनों पार्टनर नहीं हो सकते...'
Jasmin On Aly Goni: जैस्मीन भसीन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका अली संग बिग बॉस में जाने से पहले ब्रेकअप हो गया था. वहीं उन्होंने अली संग रिलेशनशिप रखन पर ट्रोल करने वालों को जवाब भी दिया है.

Jasmine Bhasin On Aly Goni: अली गोनी और जैस्मीन भसीन टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं. हालांकि कुछ लोग जैस्मिन को दूसरे धर्म के एक्टर को डेट करने की वजह से काफी ट्रोल किया जाता है. वहीं अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है. इतना ही नहीं जैस्मीन ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने पहले अली से ब्रेकअप कर लिया था लेकिन बाद में उन्हें प्यार का एहसास हुआ.
अली संग जैस्मिन ने कर लिया था ब्रेकअप
जैस्मीन ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा,“अली और मैं दोस्तों के रूप में मिले, फिर बिग बॉस हुआ. मैं शो में जा रही थी और उससे पहले हमने चर्चा की कि साथ रहना हमारे लिए कोई ऑप्शन नहीं है. फिर वह शो में आया और कहा, 'चलो इसे आजमाते हैं. हम हमेशा से प्यार में थे, बस हम इनकार में थे और उस समय इसके लिए तैयार भी नहीं थे."
ब्रेकअप के बाद प्यार का एहसास हुआ
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हम बहुत अच्छे दोस्त थे, एक-दूसरे की कंपनी को बहुत एंजॉय करते थे, बाद में हमने फैसला किया कि कुछ दूरी ज़रूरी है ताकि हम लाइफ में आगे बढ़ सकें. अगर हमें यह क्लियरिटी थी कि हम दोनों पार्टनर नहीं हो सकते, और एक साथ फ्यूचर नहीं देख सकते, तो एक-दूसरे को चोट पहुंचाने, रिश्ते में आने और इसे टॉक्सिक बनाने का क्या मतलब था? सबसे अच्छे दोस्त बनना बेहतर था, एट द एंड ये फीलिंग्स हैं, इसलिए अगर कोई आपके आस-पास है, तो हमेशा आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है. उस ब्रेक में, उसे एहसास हुआ कि वह हमें एक मौका देना चाहता था, और मैं हमेशा इसके साथ ठीक थी."
अली संग रिश्ता रखने पर ट्रोल करने वालों को जैस्मीन का जवाब
जैस्मीन ने अपने इंटर रिलीजन रिलेशनशिप पर निगेटिव कमेंट्स करने के लिए ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया. एक्ट्रेस ने कहा, “ये रिश्ता हम दोनों के बीच है, हमारे बीच समझ है, हमने ये बातचीत की है. हम एक आम जमीन पर पहुंच गए हैं, हमने एक-दूसरे को वैसे ही स्वीकार कर लिया है जैसे हम हैं. हम अपने बीच सुलझे हुए हैं, इसलिए किसी की राय मायने नहीं रखती.
फिर भी, अगर लोग निगेटिव राय देते हैं जो हमारे रिश्ते को प्रभावित कर सकती है, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए. दुनिया को प्यार और पॉजिटिविटी की जरूरत हैय अगर दो लोग खुश हैं, तो दूसरे अपनी बेवकूफी भरी राय अपने पास रख सकते हैं और अगर वे इतने चतुर हैं, तो उन्हें अपने जीवन को सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए. ये हमारी लाइफ है, और हम इसे सुलझा लेंगे."
View this post on Instagram
जैस्मीन भसीन वर्क फ्रंट
जैस्मीन भसीन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दिल से दिल तक, दिल तो हैप्पी है जी और नागिन 4 जैसे कई सफल टेलीविजन शो में नजर आ चुक हैं. बिग बॉस के अलावा, जैस्मीन ने एक्शन रियलिटी शो, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया में भी पार्टिसिपेट किया था. उन्होंने 2022 में फिल्म हनीमून के साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल संग स्क्रीन शेयर की थी.
ये भी पढ़ें:-सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में करीना कपूर संग क्या हुआ? रोते हुए वीडियो हुई वायरल, लोग बोले- सैफ ने डांटा होगा
Source: IOCL





















