Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection: रूह बाबा ने चुड़ैल को बताया बहन, उसकी तरफ से भी बोला 'हैप्पी भाई दूज', नेटिजंस ने ऐसे किया रिएक्ट
Kartika Aaryan Wishes Happy Bhai Dooj: कार्तिक आर्यन अपने इंस्टा हैंडल पर जाकर हर रोज नए तरीके से भूल भुलैया 3 का कलेक्शन बता रहे हैं. आज उन्होंने इसे बताते हुए हैप्पी भाई दूज भी बोला है.

Bhool Bhulaiyaa 3 Official Box Office Collection: कार्तिक आर्यन रूह बाबा के कॉमिक किरदार में अपने इंस्टा हैंडल पर भी नजर आ रहे हैं. वो हर दिन अपने ही अलहदा अंदाज में लोगों को बता रहे हैं कि उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना हो चुका है.
कल ही कार्तिक आर्यन ने फिल्म का कलेक्शन बताते हुए कैप्शन में लिखा था कि वो और मंजूलिका दोनें पैसे गिनने जा रहे हैं. अब आज फिर से मजेदार तरीके से उन्होंने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी और एक चुड़ैल की फोटो लगाई है.
रूह बाबा ने किया भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताने वाला पोस्ट
कार्तिक आर्यन ने इस पोस्ट में भूल भुलैया 3 के आंकड़े बताने वाला पोस्टर लगाया है. जिसमें पहले दिन की कमाई 36.6 करोड़ और दूसरे दिन की 38.4 करोड़ के साथ टोटल कमाई 75 करोड़ बताई गई है. साथ ही, उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''रूह बाबा और मंजू (मंजूलिका) बहन की तरफ से हैप्पी भाई दूज.''
View this post on Instagram
भाई दूज की बधाई वाली इस पोस्ट पर यूजर्स कर रहे ऐसे रिएक्ट
इस पोस्ट पर भर-भरकर कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''मुझे लगता है मंजू को कार्तिक आर्यन की तरफ से भाई जोन्ड होना पसंद नहीं आया. वो इसका बदला अगली फिल्म में लेगी.''
तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, ''एक ही दिन में इतने कमा लिए, मदद चाहिए गिनने के लिए? मुझे लगता है आपको इन पैसों को गिनने के लिए वीकेंड तक पूरे गांव की जरूरत पड़ेगी.''
भूल भुलैया 3 कर रही सिंघम अगेन के सामने भी धाकड़ कमाई
सिंघम अगेन ने जहां इस वीकेंड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भूल भुलैया भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाए हुए है. उम्मीद है कि आज फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
भूल भुलैया 3 के बारे में
इस हॉरर कॉमेडी को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी हैं. ये फिल्म कार्तिक आर्यन, विद्या और माधुरी की अब तक की हाइएस्ट ओपनिंग लेने वाली फिल्म है. फिल्म में संजय मिश्रा और राजपाल यादव भी कमाल के कॉमिक अंदाज में सामने आए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























