Bhool Bhulaiyaa 3 के ट्रेलर की नई रिलीज डेट रिवील, 48 साल पुराने इस सिनेमाघर में होगा लॉन्च
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' के ट्रेलर रिलीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल ये कल जयपुर में बहुत ही स्पेशल तरीके से रिलीज किया जाएगा.
Bhool Bhulaiya 3 Trailer Release Date: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और विद्या बालन (Vidya Balan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3 Trailer) का इन दिनों काफी बज बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर की नई डेट रिवील हो चुकी है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर कल यानि 9 अक्टूबर को जयपुर के एक 48 साल पुराने थिएटर में रिलीज किया जाएगा.
कब रिलीज होगा ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर
विद्या बालन और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के रिलीज होने का फैंस बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल फिल्म का ट्रेलर 9 अक्टूबर के दिन जयपुर के प्रतिष्ठित राज मंदिर सिनेमा में लॉन्च होने जा रहा है. इसे 'सिनेमा का मंदिर' भी कहा जाता है.
View this post on Instagram
जयपुर के थिएटर में रिलीज होगा ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर
वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन समेत पूरी स्टारकास्ट मौजूदगी रहेगी. बता दें कि राज मंदिर, अपनी खूबसूरत वास्तुकला और समृद्ध सिनेमा इतिहास के लिए जाना जाता है, इस भव्य अवसर के लिए एकदम सही बैकड्रॉप है. इसलिए ये लॉन्च केवल ट्रेलर के बारे में नहीं है. ये फिल्म की विरासत और प्रशंसकों के प्रति उनके प्यार का जश्न है.
View this post on Instagram
फिल्म के ट्रेलर को मिला था फैंस का बेशुमार प्यार
‘भूल भुलैया 3’ का टीज़र पहले ही फैंस के बीच धमाल मचा चुका है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिल्म के तीसरे पार्ट को अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित किया गया है. जिसमें विद्या बालन 'मंजुलिका' के किरदार में और कार्तिक आर्यन 'रूह बाबा' के रोल में नजर आने वाले हैं. इस बार टक्कर इन दोनों के बीच ही देखने को मिलेगी.
बताते चलें कि कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ये फिल्म 1 नवंबर 2024 को दिवाली के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
काजोल नहीं इस एक्ट्रेस की खूबसूरती देख अपना हाथ जला बैठे थे ‘सिंघम’, बेहद दिलचस्प है किस्सा