Kartik Aaryan Shehzada : छु्ट्टी से लौटे कार्तिक आर्यन ने शुरू की शूटिंग, कान में बाली पहने इस लुक में दिखे एक्टर
Kartik Aaryan Instagram : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं जो अक्सर वेकेशन पर जाते हैं.

Kartik Aaryan Instagram : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इंडस्ट्री के उन स्टार्स में से एक हैं जो अक्सर वेकेशन पर जाते हैं. अगर आप कार्तिक का इंस्टाग्राम देखेंगे तो शूटिंग के बीच उनके वेकेशन के ढेर सारे फोटोज़ आपको मिल जाएंगे. लेकिन अब कार्तिक छुट्टी खत्म कर काम पर वापस लौट आए हैं और इस बात की जानकारी खुद कार्तिक ने अपने अकाउंट के जरिए दी है.
कार्तिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो मिरर सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इस फोटो में उनका अलग सा लुक दिख रहा है. एक्टर के कान में बाली और चेहरे पर मेकअप दिख रहा है. सामने कॉफी मग रखा है जिसके ऊपर हैशटेग लिखा है 'Shehzada'.यानी एक्टर ने छुट्टी से वापस आने के बाद अपनी अपकमिंग फिल्म शहज़ादा की शूटिंग शुरू कर दी है. देखें तस्वीर.
आपको बता दें कि कार्तिक इस वक्त इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल एक्टर में से एक माने जा रहे हैं. ऐसे वक्त में जहां बॉलीवुड फिल्में लगातार औंधे मुंह गिर रही हैं, ऐसे में कुछ वक्त पहले रिलीज़ हुई कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने वर्ल्ड वाइड 230 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया और भारत में भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाए. भूल भुलैया 2 में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नज़र आई थीं. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' की सीक्वल थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.
अब अपकमिंग मूवीज़ की बात करें तो कार्तिक जल्द ही 'कैप्टन इंडिया', 'शहज़ादा और 'सत्याप्रेम की कथा' में नज़र आने वाले हैं.इन दिनों कार्तिक 'शहज़ादा' की शूटिंग कर रहे हैं.
Sussane Khan Post: अपने बिकिनी लुक से होश उड़ा रही हैं ऋतिक की एक्स वाइफ, पहले नहीं देखा होगा सुजैन का ऐसा अंदाज
Source: IOCL





















