कार्तिक आर्यन के सम्मान में कस्टमाइज्ड पोस्टल स्टैम्प
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को एक खास सम्मान मिला है. लखनऊ पोस्ट ऑफिस ने उन्हें एक कस्टमाइज्ड पोस्टल से सम्मानित किया है.

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन को एक खास सम्मान मिला है. लखनऊ पोस्ट ऑफिस ने उन्हें एक कस्टमाइज्ड पोस्टल से सम्मानित किया है. कार्तिक फिलहाल लखनऊ में ही हैं और अपनी आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्हें यह सम्मान लखनऊ मुख्यालय क्षेत्र के डाक सेवा निदेशक कृष्ण कुमार यादव के द्वारा दिया गया.
यादव ने कहा, "हम कार्तिक को कुछ ऐसा देना चाहते थे जिन्हें वह हमेशा याद रखें. स्टैम्प कलेक्शन का हिस्सा बनने से ज्यादा खास और क्या हो सकता है? यह हमारी एक नई पहल है."
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, "जब हमने कार्तिक के साथ स्टैम्प साझा की तो वह बेहद उत्साहित हुए. वह यह जानना चाहते थे कि कोई इसका इस्तेमाल किस तरह से कर सकता है. हमने उन्हें बताया कि इनका इस्तेमाल न केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों को पत्र लिखने के लिए किया जा सकेगा. वह बहुत खुश थे."
View this post on Instagram#ChintuTyagi chale #Lucknow !! ✈️ #PatiPatniAurWoh Kal se ❤️🤫
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन बहुत जल्द अभिनेत्री सारा अली खान के साथ फिल्म 'लव आज कल 2' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. इसके साथ ही कार्तिक इन दिनों अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' की शूटिंग में बिजी हैं.
Source: IOCL





















