51 की करिश्मा कपूर का वीडियो देख फैंस बोले- 'आप 25 साल की लगती हैं', रॉयल अंदाज में लगीं हुस्न परी
Karisma Kapoor Royal Look: करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने रॉयल लुक की झलक दिखाई, जो फैंस को बेहद पसंद आई. फैंस ने कमेंट किया कि वह अब भी 25 साल की जैसी जवान और खूबसूरत लगती हैं.

भारतीय फिल्म जगत की प्रसिद्ध ऐक्ट्रिस करिश्मा कपूर ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसने उनके फैंस और फॉलोअर्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
करिश्मा कपूर, जो अपने दमदार ऐक्टिंग और स्टाइलिश लुक्स के लिए जानी जाती हैं, पारंपरिक साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है और स्टाइल कभी कम नहीं होता.
करिश्मा कपूर ने साड़ी में दिखाया रॉयल और स्टाइलिश लुक
वीडियो में करिश्मा कपूर हर एंगल से अपने स्टाइल को पेश करती नजर आ रही हैं. उन्होंने येलो कलर की साड़ी पहनी है, जो उन्हें रॉयल लुक दे रही है. इसके साथ, उन्होंने हेवी नेकलेस, झुमके और कड़े पहने हुए हैं, जो उनके लुक को और भी निखार रहे हैं.
View this post on Instagram
करिश्मा के रॉयल लुक पर फैंस के रिएक्शन
वीडियो में वह अपनी स्माइल के साथ फोटो के लिए पोज दे रही है. इसमें उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है. हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने 'बन' बनाया हुआ है और उसपर गजरा लगाया हुआ है, जिससे उनका लुक और भी निखरकर सामने आ रहा है. फैंस करिश्मा कपूर के इस पोस्ट पर अपनी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
कई लोगों ने उनकी मुस्कान और लुक की तारीफ करते हुए कमेंट किए हैं.एक फैन ने लिखा, ''आप बढ़ती उम्र के साथ और भी सुंदर होती जा रही हैं.''दूसरे फैन ने लिखा, ''आपने साड़ी को बहुत खूबसूरती से कैरी किया है, आप सच में किसी राजकुमारी जैसी लग रही हैं.''
वहीं, कई यूजर्स ने उनकी उम्र को देखकर हैरानी जताई और लिखा, ''आप सच में 51 साल की हैं? यकीन नहीं हो रहा. आप अभी भी 25 साल की लगती हैं.''अन्य ने लिखा, ''करिश्मा कपूर का स्टाइल हर युवा को टक्कर देता है.'' वहीं कुछ इमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















