ना तीनों बीवियां, ना ही 3 बच्चे...संजय कपूर की मौत के बाद कौन संभाल रहा 31,000 करोड़ की कंपनी?
Sunjay Kapur Company New Chairman: संजय कपूर के निधन के बाद उनकी कंपनी कौन संभाल रहा है? सोना कॉमस्टार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए इसका खुलासा कर दिया है.

Sunjay Kapur Company New Chairman: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून, 2025 को निधन हो गया था. यूके में पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. संजय कपूर के पिता का पहले ही निधन हो चुका था. ऐसे में सवाल ये है कि उनका करोड़ों का बिजनेस कौन संभाल रहा है और उनकी कंपनी की कमान किसके हाथ में जाएगी?
संजय कपूर सोना कॉमस्टार कंपनी के मालिक थे. इस कंपनी को उनके पिता डॉक्टर सुरिंदर कपूर ने शुरू किया था. गुरुग्राम बेस्ड ये कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है जिसके संजय कपूर चेयरमैन थे. संजय के निधन के बाद उनकी 31 हजार करोड़ का बिजनेस कौन ना तो उनकी तीनों बीवियां संभाल रही हैं और ना उनके बच्चे, सोना कॉमस्टार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए खुलासा किया है कि संजय के निधन के बाद कंपनी कौन संभाल रहा है.
संजय के बाद कौन संभाल रहा कंपनी?
स्टेटमेंट में लिखा है- 'सोना कॉमस्टार के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स फॉर्मर सीईओ मिस्टर संजय कपूर के अचानक निधन पर शोक जाहिर करता है और मिस्टर कपूर की फैमिली के लिए अपनी हमदर्दी जाहिर करता है. उनकी दूरदृष्टि, वैल्यूज और एक्सीलेंस के लिए डेडीकेशन कंपनी की गवर्नेंस और परफॉर्मेंस को गाइडेंस और इंस्पिरेशन देते रहेंगे. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2019 से अपने मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विवेक विक्रम सिंह की लीडरशिप में एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम बनाई है. हमें बोर्ड की देखरेख में कंपनी को लीड करने की मैनेजमेंट टीम की काबिलियत पर पूरा भरोसा है.'
जल्द होगा नए चेयरमैन का इलेक्शन
स्टेटमेंट में आगे लिखा है- 'कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बोर्ड के नए चेयरमैन का इलेक्शन करने के लिए नियत समय पर मीटिंग करेगा. हम अपने कस्टमर्स, बिजनेस पार्टनर्स, स्टाफ और शेयर होल्डर्स को तसल्ली देना चाहते हैं कि कंपनी में ठीक तरीके से कारोबार चल रहा है और मैनेजमेंट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.'
निधन के 6 दिन बाद भी भारत नहीं आया संजय का पार्थिव शरीर
बता दें कि संजय कपूर के निधन के 6 दिन बाद भी उनकी डेड बॉडी अब तक भारत नहीं आ पाई है. संजय के पास अमेरिकी नागरिकता थी जिसके चलते उनकी डेड बॉडी को भारत लाने में कुछ रुकावटें सामने आ रही हैं. संजय कपूर का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा.
संजय कपूर की मैरिड लाइफ और बच्चे
संजय कपूर ने अपनी जिंदगी में तीन शादियां की थीं. पहली शादी उन्होंने नंदिता महतानी से की थी. उनसे तलाक के बाद उन्होंने करिश्मा से शादी की. इसके बाद उन्होंने प्रिया सचदेवा को अपना हमसफर बनाया. संजय और करिश्मा के दो बच्चे समायरा (20 साल) और किआन (14 साल) हैं. वहीं प्रिया सचदेवा से उनका एक बेटा (6 साल) है. प्रिया सचदेवा की पहली शादी से एक बेटी थी जिसकी जिम्मेदारी भी संजय कपूर ने उठाई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















