Jug Jug Jio 2: क्या करण जौहर बना रहे हैं कियारा-वरुण की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का सीक्वल ? फिल्ममेकर ने दिया ये बड़ा हिंट
Jug Jug Jio 1 Year: फिल्म 'जुग-जुग जियो' में पहली बार वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने स्क्रीन शेयर की थी. आज इस फिल्म को रिलीज हुए पूरा एक साल हो चुका है.

Jug Jug Jio 1 Year: करण जौहर (Karan Johar) की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘जुग जग जियो’ (Jug Jug Jio) ने आज यानि 24 जून को अपनी रिलीज का एक साल पूरा कर लिया. इस स्पेशल दिन पर केजेओ के धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें फिल्म के कई यादगार सीन्स दिखाए गए है. अब इस वीडियो को करण ने अपने इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट किया और उसके साथ एक मजेदार कैप्शन भी लिखा. जिसे देख उनके फैंस हैरान हो गए हैं.
‘जुग जग जियो’ सीक्वल पर करण जौहर ने कही ये बात
दरअसल करण जौहर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया और उसके साथ एक खास नोट भी लिखा. करण ने लिखा कि - ''मुझे पता है कि एक फिल्म का सीक्वल बनने का इंतजार है..'' करण की इस स्टोरी को देखकर अब उनके फैंस ये अंदाजा लगाकर खुश हो रहे हैं कि करण जल्दी ही इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल लाने वाले हैं.

फिल्म में नजर आए थे ये दिग्गज सितारे
फिल्म ‘जुग जग जियो’ में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर जैसे दिग्गज सितारों ने बेहतरीन काम किया था. फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था. जिसके चलते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया था. फिल्म ने सिर्फ इंडिया में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. बता दें कि इस फिल्म के जरिए नीतू कपूर ने करीब सात साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी.
28 जुलाई को रिलीज होगी करण की फिल्म
वहीं बात करें करण जौहर की तो फिल्ममेकर बहुत जल्द दर्शकों के लिए ‘रॉकी और रानी की प्रेम’ लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ‘गली बॉय’ के बाद दूसरी बार स्क्रीन शेयर करेंगे. फिल्म में उन दोनों स्टार्स के अलावा शबाना आज़मी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























