करण जौहर गे हैं? सेक्सुअलिटी, वर्जिनिटी और सुपरस्टार संग अफयेर पर फिल्ममेकर ने किए थे ये खुलासे
Karan Johar Secrets: करण जौहर ने 25 मई को बर्थडे सेलिब्रेट किया. करण जौहर की पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहती है. आइए जानते हैं करण से जुड़े सीक्रेट्स

Karan Johar Secrets: फिल्ममेकर करण जौहर बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. करण की फिल्में बहुत कमाती हैं. उन्होंने इंसाइडर्स से लेकर आउटसाइडर्स तक को फिल्मों में काम करने का मौका दिया है. करण प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. करण ने एक बार अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर खुलकर बात की थी.
क्या करण जौहर गे हैं?
करण ने अपनी बायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में करण ने गे होने के सवाल में बताया था, 'मेरी सेक्सुअलिटी क्या है इसके बारे में हर कोई जानता है. मुझे चिल्लाकर बताने की जरुरत नहीं है. मुझे ये साफ करने की जरुरत नहीं है. सिर्फ इसीलिए नहीं बताऊंगा क्योंकि मैं जिस देश में रहता हूं वहां शायद ये बोलने पर मुझे जेल हो सकती है. मैं करण जौहर वो तीन शब्द नहीं कहूंगा जिसके बारे में शायद हर कोई जानता है.'
View this post on Instagram
कब खोई थी करण जौहर ने वर्जिनिटी?
करण ने वर्जिनिटी को लेकर भी बात की थी. करण ने कहा था कि जब वो 26 साल के थे तब उन्होंने वर्जिनिटी कोई थी. करण ने कहा था कि वो न्यूयॉर्क में एक बहुत ही सेफ Escort Services लेने गए थे. हालांकि, उन्हें ये सब पसंद नहीं आया था.
इसके अलावा करण जौहर ने दोस्त शाहरुख खान संग अफवाहों को लेकर भी बात की थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक करण इन अफवाहों से आहत हुए. वो शाहरुख को बड़े भाई के तौर पर मानते हैं. करण ने कहा था, 'लोग बकवास करते हैं, और अगर किसी का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर नहीं है, तो उसे गे माना जाता है.'
बता दें कि करण जौहर ने बड़े धूम-धाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया. फराह खान ने उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई.
ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी का नाम कैसे पड़ा था अन्ना? संजू बाबा का इसके पीछे था हाथ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















