विकास बहल पर कंगना का यौन शोषण का आरोप, कहा- गले लगाते तो बहुत जोर से पकड़ लेते थे
'क्वीन' फेम डायरेक्टर पर एक महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं जिनपर कंगना रनौत ने खुलकर महिला का साथ देते हुए बताया है कि विकास उन्हें भी अजीब तरीके से गले लगाते थे और बालों को सूंघते थे.

नई दिल्ली: डायरेक्टर विकास बहल पर एक महिला ने यौन शोषण के आरेप लगाए हैं. इस मामले में उनकी मुश्किलें जरा बढ़ती दिखाई दे रही हैं. विवादों से घिरे 'क्वीन' फेम डायरेक्टर पर इस मामले में उनके साथ फिल्म में काम कर चुकी अभिनेत्री कंगना रनौत ने महिला का समर्थन किया है. बेबाक राय के लिए पहचानी जाने वाली कंगना एक बार फिर से इस मामले में अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. विकास बहल के बारे में बात करते हुए कंगना ने बताया है कि उन्हें इस महिला की बात पर पूरा यकीन है कि विकास ने उनके साथ गलत व्यवहार किया होगा.
तनुश्री के बाद महिला फिल्म मेकर ने सुनाई एक भयानक रात की आपबीती- मैं नशे में थी और डायरेक्ट ने...
कंगना ने इस मसले पर बोलते हुए कहा, "मुझे महिला पर पूरा यकीन है. साल 2014 में जब हम 'क्वीन' की शूटिंग कर रहे थे तब विकास ने शादी कर ली थी. लेकिन तब भी वो रोजाना नए पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का जिक्र करते थे. मैं लोगों को उनकी शादी तो जज नहीं करती."
कंगना ने कहा, "विकास हर रात पार्टी करते थे और मुझे जल्दी सोने के कारण इन पार्टियों में शामिल न होने के लिए शर्मिंदा करते थे. वो कहते थे कि मैं बिल्कुल भी कूल नहीं हूं. विकास जब भी कहीं मिलते वो अजीब तरीके से मुझे गले लगाते, बहुत जोर से पकड़ लेते थे.. मेरे बालों को सूंघते और कहते कि उन्हें इस खुशबू से प्यार है. काफी जोर लगाने के बाद मैं खुद को छुड़ा पाती थी. मुझे उनकी हरकतों से लगता था कि उनके साथ कुछ तो गड़बड़ है."
Video: ऐश्वर्या राय ने रैम्प से बेटी को किया फ्लाइंग किस, पहली बार रैम्प पर उतरीं आराध्या
महिला के आरोपों के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा, "मुझे इस लड़की पर भरोसा है अब फैंटम फिल्म्स के खत्म हो जाने के बाद इस बात की ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो रही है लेकिन ये मुद्दा पहले भी उठाया था और बहुत आसानी से इसे दबा दिया गया. मैंने उस समय भी इस महिला का सपोर्ट किया था. आप चाहें तो उन दिनों की मेरी मीडिया से हुई बातचीत सुन सकते हैं."
VIDEO: नेहा धूपिया के बेबी बंप पर अंगद बेदी ने किया KISS, शरमा कर तकिये के पीछे छुपी नेहा
कंगना ने इसके आगे कहा, "विकास उन्हीं दिनों मेरे पास एक हरियाणा की गोल्ड मेडलिस्ट पर बन रही फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे लेकिन जब मैंने इस पीड़ित को सपोर्ट किया तो उसके बाद विकास ने मुझसे बात करना बंद कर दिया. लेकिन मैंने स्क्रिप्ट का लालच जरा भी नहीं लिया और ना ही विकास को एक भी बार कॉल किया. मैंने वही किया जो मुझे सही लगा. इसके बाद इस बारे में मुझे कोई अप्डेट नहीं मिला और ये केस ठंडा पड़ गया."
बेहद बोल्ड अंदाज में शॉपिंग पर निकलीं मल्लिका शेरावत, Backless गाउन में Video Viral
कंगना को इस बात से हैरानी है कि एक बार ये मुद्दा फिर तब उठा है जब फैंटम फिल्म्स खत्म हो गया है और ऐसे में विकास एक कमज़ोर व्यक्ति के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. कंगना का मानना है कि समाज को इस रवैये के लिए खुद को कोसना चाहिए. ये सब बातें फिर थोड़े दिन गॉसिप के लिए होंगी और खत्म हो जाएंगी. कंगना के इस बयानों से साफ है कि वो विकास के रवैये से जरा भी सहमत नहीं हैं और खुलकर महिला का समर्थन कर रही हैं.
आपको बता दें कि आरोप लगाने वाली महिला ने विकास बहल के साथ फिल्म 'बॉम्बे वेलमेट' में काम किया था. महिला ने बताया है कि 'बॉम्बे वेलवेट' की रिलीज से पहले प्रमोशनल टूर के दौरान विकास ने महिला से साथ छेड़छाड़ की.
Source: IOCL























