KRK ने की 'थैंक गॉड'-'रामसेतु' की Box Office Prediction, जानिए ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी?
Ram Setu-Thank God: सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्मों के बीच इस दिवाली पर बॉक्स ऑफिस भिड़त होनी है. एक तरफ अक्की राम सेतु है और दूसरी ओर अजय देवगन थैंक गॉड फिल्म मौजूद हैं.

Ram Setu-Thank God Box Offie: दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज होती है. इस बार दिवाली पर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार की राम सेतु और अजय देवगन स्टारर थैंक गॉड के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा. दिवाली पर इन दोनों फिल्मों से कौन सबसे ज्यादा कमाई करेगा, ये सवाल हर तरफ उठ रहा है. ऐसे में खुद को फिल्ममेकर बताने वाले कमाल राशिद खान ने राम सेतु और थैंक गॉड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी कर दी है.
राम सेतु और थैंक गॉड में से कौन करेगा ज्यादा कमाई- केआरके
अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान खुद को फिल्म समीक्षक बताते हैं. इतना ही नहीं ट्रेड एनालिस्ट के तौर पर केआरके खुद को बेस्ट मानते हैं. शुक्रवार को केआरके ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अजय देवगन की थैंक गॉड और अक्षय कुमार की राम सेतु के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की प्रीडिक्शन की है.
इस ट्वीट में केआरके ने बताया है कि- 'मेरे सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दिवाली की छुट्टियों का आगाज हो गया है. फिल्म थैंक गॉड ओपनिंग डे पर 6-9 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है. दूसरी ओर रिलीज के पहले दिन राम सेतु 9-11 करोड़ के बीच में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है.बता दें कि आज तक किसी फिल्म ने दिवाली के मौके पर 10 करोड़ से कम का बिजनेस नहीं किया है. तो शायद मैं गलत हूं.' अब ये देखना दिलस्प रहेगा कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर राम सेतु और थैंक गॉड में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करेगी.
अजय-अक्षय के लिए महत्वपूर्ण है ये फिल्में
दरअसल अक्षय कुमार और अजय देवगन को अपनी इन फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं. एक तरफ इस साल 3 फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज पहले ही फ्लॉप हो चुकी हैं. दूसरी ओर अजय देवगन की रनबे 34 भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में इन दोनों सुपरस्टारों के लिए ये फिल्में बेहद महत्वपूर्ण हैं.
यह भी पढ़ें- 12 साल की बच्ची के साथ वीडियो बनाकर ट्रोल हुए करण कुंद्रा और मीका सिंह, यूजर्स ने लगाई क्लास
Source: IOCL























