KRK Controversies: इन बॉलीवुड स्टार्स से पंगा ले चुके हैं केआरके, कई बार दर्ज हो चुका है मानहानि का केस
Kamaal R Khan: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान को उनके विवादित ट्वीट की वजह से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने रहते हैं.

Kamaal R Khan Controversies: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. वह अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. केआरके के ट्वीट उन्हें मुसीबतों में डाल देते हैं. अपने ट्वीट की वजह से ही केआरके मुश्किल में फंस गए हैं. केआरके को एक ट्वीट की वजह से मुंबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है. केआरके ने साल 2020 में एक विवादित ट्वीट किया था. अब पहले केआरके को बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये पहली बार नहीं है जब केआरके कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बने हो. वह अपने ट्वीट्स की वजह से हमेशा छाए रहते हैं. केआरके बॉलीवुड सेलेब्स की फिल्मों के इस तरह से रिव्यू देते हैं कि वह खुद के लिए मुश्किल खड़ी कर लेते हैं. आइए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं जो हमेशा केआरके के निशाने पर रहते हैं. जिनकी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बन जाते हैं.
अजय देवगन
केआरके अपने ट्वीट की वजह से छाए रहते हैं. फिल्म 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज के दौरान अजय देवगन ट्वीट करके केआरके पर भड़के थे. उन्होंने केआरके का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें फिल्म क्रिटिक ने कहा था कि करण जौहर ने उन्हें पैसे दिए थे कि वह ऐ दिल है मुश्किल की तारीफ करें.
विक्रम भट्ट
केआरके ने विक्रम भट्ट की फिल्म '1920 लंदन' का रिव्यू किया था. उन्होंने रिव्यू में विक्रम भट्ट के बारे में कुछ खराब कमेंट किया था. जिसके बाद विक्रम भट्ट ने केआरके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया था. जिसके बाद फिल्म क्रिटिक को माफी मांगनी पड़ी थी.
अनुराग कश्यप
फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की रिलीज के दौरान अनुराग कश्यप और केआरके के बीच जमकर बहस हुई थी. केआरके ने ट्वीट किया था कि करण जौहर ने उन्हें पैसे दिए थे कि वह बॉम्बे वेलवेट का अच्छा रिव्यू करें. जिसके बाद अनुराग ने तुरंत इस पर रिएक्ट करके केआरके की बोलती बंद कर दी थी.
सलमान खान
फिल्म 'राधे की रिलीज के दौरान केआरके ने सलमान खान पर निशाना साधा था. उन्होंने फिल्म को लेकर नेगेटिव रिव्यू दिया था. जिसके बाद सलमान खान ने उनपर मानहानि का केस कर दिया था.
कपिल शर्मा
कॉमेडियन कपिल शर्मा से भी केआरके पंगा ले चुके हैं. साल 2014 में केआरके ने कपिल और नरगिस फाकरी को लेकर एक ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि यशराज फिल्म्स कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म में उनके अपोजिट नरगिस को अप्रोच कर रही है. जिसके बाद कपिल को गुस्सा आ गया था और उन्होंने केआरके को ट्वीट करके खरी-खोटी सुनाई थी.
Source: IOCL






















