एक्सप्लोरर
काजोल को पसंद नहीं आया #Virushka, शादी की बधाई देते हुए देखिए क्या कहा...
इसके साथ सोशल मीडिया पर इन दोनों सितारों के नाम से बना #VirushkaWEDDING ट्रेंडिंग टॉपिक भी बन गया. वैसे तो फैंस लगातार इसी हैशटैग के साथ लगातार बधाई दे रहे थे. लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को ये पसंद नहीं आया.

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शादी के बंधन में बंध गए हैं. विराट और अनुष्का की शादी इटली में हुई है. कल सारी अटकलों को विराम लगाते हुए खुद अनुष्का और विराट ने शादी की तस्वीरें पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी.
इसके साथ सोशल मीडिया पर इन दोनों सितारों के नाम से बना #VirushkaWEDDING ट्रेंडिंग टॉपिक भी बन गया. वैसे तो फैंस लगातार इसी हैशटैग के साथ लगातार बधाई दे रहे थे. लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को ये पसंद नहीं आया. काजोल ने शादी की बधाई देते हुए ये बात बताई.
ये शादी इटली के सियेना के वेडिंग डेस्टिनेशन बोर्गो फिनोकियोतो में हुई जिसमें परिवार के अलावा करीबी दोस्त हुए शामिल. शादी के बारे में जानकारी मिलते ही बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट के बड़े दिग्गजों ने इस जोड़ी को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएँ दीं.
इसके साथ सोशल मीडिया पर इन दोनों सितारों के नाम से बना #VirushkaWEDDING ट्रेंडिंग टॉपिक भी बन गया. वैसे तो फैंस लगातार इसी हैशटैग के साथ लगातार बधाई दे रहे थे. लेकिन बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को ये पसंद नहीं आया. काजोल ने शादी की बधाई देते हुए ये बात बताई. Best of luck @imVkohli and @AnushkaSharma. Good wishes galore! Btw, much prefer ur individual names to the 'Virushka' combo! But your combo I’m sure will work beautifully. ???? — Kajol (@KajolAtUN) December 12, 2017
काजोल ने ट्विटर पर लिखा, ''विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बेस्ट ऑफ लक और भविष्य के लिए शुभकामनाएं. बहरहाल, आप दोनों के अपने-अपने नाम ‘विरुष्का’ से ज्यादा अच्छे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप दोनों की जोड़ी (Combo) साथ में आपकी जोड़ी कमाल करेगी.’'
आपको बता दें कि शादी के बाद अब सबको इंतजार है ग्रैंड रिसेप्शन का जिसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के सभी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. ये 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होगा.
यह भी पढ़ें- जब अपनी ही फिल्म के गाने पर दुल्हन अनुष्का ने ली एंट्री तो शरमा गए विराट, देखें Video इंगेजमेंट में अनुष्का ने पहनी सब्यसाची की वेलवेट साड़ी, नज़रे नहीं हटा पा रहे थे विराट, देखें Video और Pics Video: विराट-अनुष्का की शादी और हल्दी सेरेमनी की वीडियो देखिए रिसेप्शन कार्ड से लेकर विराट-अनुष्का की शादी की तस्वीरें, यहां देखें अनुष्का-विराट की शादी पर देखिए बॉलीवुड के बड़े सितारों ने क्या कहा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















