एक्सप्लोरर
Box Office: 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई वरूण-जैकलीन की फिल्म 'जुड़वा 2'
ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में इस फिल्म का जलवा दिखेगा क्योंकि शुक्रवार को रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' को कुछ खास रिस्पॉंस नहीं मिला है.

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू स्टारर फिलम ‘जुड़वां-2’ का कहर जारी है. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और आठ दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. ये फिल्म आठ दिनों में 102 करोड़ रूपये कमा चुकी है. Daywise Collection: दिन 1: 16.10 करोड़ रुपये दिन 2: 20.55 करोड़ रुपये दिन 3: 22.60 करोड़ रुपये दिन 4: 18 करोड़ रुपये दिन 5: 8.05 करोड़ रुपये दिन 6: 6.72 करोड़ रुपये दिन 7: 6.06 करोड़ रुपये रूपये दिन 8: 4.25 करोड़ रूपये कुल कमाई- 102 करोड़ ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में इस फिल्म का जलवा दिखेगा क्योंकि शुक्रवार को रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' को कुछ खास रिस्पॉंस नहीं मिला है.
इस तरह ये फिल्म 100 क्लब में शामिल होने वाली इस साल की सातवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले इस साल शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' (137.51 करोड़), 'काबिल' (103.84), 'जॉली एलएलबी 2' (117 करोड़ रूपये), 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (116.68 करोड़), 'बाहुबली-2' (510 करोड़ रूपये), 'ट्यूबलाइट' (119.26 करोड़), 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' (134 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर इस क्लब में शामिल हो चुकी है. बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुल 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी बहुत ही शानदार बताया है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है. ‘जुड़वां-2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म का ‘जुड़वा’ का रीमेक है. फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया है.
इस तरह ये फिल्म 100 क्लब में शामिल होने वाली इस साल की सातवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले इस साल शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' (137.51 करोड़), 'काबिल' (103.84), 'जॉली एलएलबी 2' (117 करोड़ रूपये), 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' (116.68 करोड़), 'बाहुबली-2' (510 करोड़ रूपये), 'ट्यूबलाइट' (119.26 करोड़), 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' (134 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर इस क्लब में शामिल हो चुकी है. बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुल 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी बहुत ही शानदार बताया है. फिल्म को रेटिंग भी अच्छी मिली है. ‘जुड़वां-2’ 1997 में आई सलमान खान की फिल्म का ‘जुड़वा’ का रीमेक है. फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने निर्देशित किया है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















