जब संजय दत्त को ढूंढते-ढूंढते जॉन अब्राहम से मिले महेश भट्ट, फिर इस शर्त पर मिली डेब्यू फिल्म
John Abraham Debut Film Jism: जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर मशहूर हैं, हालांकि उन्होंने रोमांटिक फिल्म 'जिस्म' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

John Abraham Debut Film: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी शानदार फिटनेस और फिजिक के लिए भी जाने जाते हैं. 17 दिसंबर 1972 को जन्में जॉन आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद जॉन फिल्मों में आए और अपनी छवि रोमांटिक और एक्शन हीरो के तौर पर बनाई. अपने करियर में वैसे तो जॉन ने कई फिल्में की हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी पहली फिल्म 'जिस्म' के बारे में बताने जा रहे हैं. कैसे मिली एक्टर को अपनी पहली फिल्म, आइए जानते हैं.
इस शर्त पर जॉन को मिली पहली फिल्म
जैसा कि हमने आपको बताया जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वे शुरुआत में एक एजेंसी के साथ काम किया करते थे. मिली जानकारी के अनुसार, इस एजेंसी में जॉन 13,800 रुपए मंथली सैलरी पर काम किया करते थे. फिल्मों में आने से पहले जॉन कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए. मॉडलिंग के दौरान ही महेश भट्ट ने उन्हें अपनी फिल्म ऑफर कर दी. दरअसल, उस समय महेश भट्ट अपनी फिल्म 'जिस्म' के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे. उन्हें पर्सनालिटी में संजय दत्त जैसा हीरो चाहिए था. महेश भट्ट को जॉन में वो बात लगी और उन्होंने फिल्म के लिए एक्टर को कास्ट कर लिया.
'पठान' में नजर आएंगे जॉन
महेश भट्ट को जॉन की संजय दत्त जैसी फिजिक चाहिए थी, जिस पर एक्टर ने काम किया और साल 2003 की फिल्म 'जिस्म' से फिल्मों में कदम रखा. इस फिल्म में जॉन का काम लोगों को पसंद आया और उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला. बात करें वर्क फ्रंट की तो जल्द ही जॉन अब्राहम को शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'पठान' में देखा जाएगा. पठान फिल्म इन दिनों कई विवादों के चलते सुर्खियों में बनी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















