Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट की 'जिगरा' की बढ़ी कमाई, देखें फिल्म का सेकेंड डे कलेक्शन
Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Jigra Box Office Collection Day 2: आलिया भट्ट एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग के साथ पर्दे पर लौट आई हैं. वेदांग रैना के साथ उनकी फिल्म 'जिगरा' 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन अब 'जिगरा' के कलेक्शन में इजाफा होता दिखाई दिया है. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'वेट्टैयन' के साथ क्लैश के बावजूद फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैकनिल्क की मानें तो 'जिगरा' ने पहले दिन 4.55 करोड़ के कलेक्शन के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की रफ्तार थोड़ी बढ़ी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ की दमदार कमाई कर ली. ऐसे में भारत में 'जिगरा' ने अब दो दिन में कुल 11.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
View this post on Instagram
दो फिल्मों से टकराई 'जिगरा'
'जिगरा' का सामना बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' से हुआ था. 'जिगरा' का कलेक्शन फिलहाल राजकुमार राव की फिल्म से कम है. जहां 'जिगरा' ने दो दिन में 11.05 करोड़ रुपए कमाए हैं तो वहीं 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के दो दिन का कलेक्शन 12 करोड़ रुपए है. इसके अलावा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' भी 10 अक्टूबर से सिनेमाघरों में है. ये फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है और सिर्फ शनिवार को ही इसने 26.1 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
'जिगरा' पर लगा 'सवी' की कॉपी करने का आरोप
'जिगरा' में आलिया भट्ट और वेदांग रैना लीड रोल्स में हैं. फिल्म को वासन बाला ने डायरेक्ट किया है. रिलीज के बाद फिल्म पर दिव्या खोसला की फिल्म 'सवी' की कॉपी करने का आरोप लगाया जा रहा है. दिव्या खोसला ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए 'जिगरा' के मेकर्स को इनडायरेक्टली निशाने पर लिया है.
ये भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से था गहरा नाता, तस्वीरों में देखें सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी तक के साथ खास बॉन्ड