Jawan Song: ‘जवान’ का पहला गाना 'जिंदा बंदा' आज हो रहा रिलीज, जानिए-कितने बजे हजारों डांसर्स संग थिरकते दिखेंगे Shah Rukh Khan
Zinda Banda :शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का पहला सॉन्ग 'जिंदा बंदा' आज रिलीज होगा. किंग खान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है साथ ही रिलीज का टाइम भी बताया है.

Jawan New Song Zinda Banda : ‘जवान’ शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में इस फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था जिसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान ने ट्विटर पर एक और एक्साइटिंग अनाउंसमेंट की है. दरअसल किंग खान ने खुलासा किया है कि ‘जवान’ का पहला सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ आज रिलीज होगा.
‘जवान’ का पहला स़ॉन्ग आज होगा रिलीज
शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है, “द साउंड ऑफ जवान! गाना आज दोपहर 12:50 बजे आएगा! गाना तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा, जिनका नाम वंधा एडम और धुम्मे धुलिपेला होगा.” इस अनाउंसमेंट के साथ फैंस ‘जवान’ के नए गाने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.
The Sound of Jawan !
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 31, 2023
Song out today at 12:50pm !#ZindaBanda (Hindi)#VandhaEdam (Tamil)#DhummeDhulipelaa (Telugu)#Jawan releasing worldwide on 7th September 2023, in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/Vyyr2VQDej
फैंस को जवान के गाने का बेसब्री से इंतजार
शाहरुख खान द्वारा ‘जवान’ के नए गाने की अनाउंसमेंट के बाद फैंस ने भी ट्वीटर पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है. एक फैन ने लिखा, "हे भगवान इंतजार नहीं कर सकता." एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, "बहुत बढ़िया खबर, उम्मीद है कि यह अमेजिंग गाना होगा." एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, "रेडी चीफ."
Can't wait for #ZindaBanda https://t.co/X9voRGINwu
— Nayanthara Fan Account (@NayanthaaraF) July 31, 2023
शाहरुख की 'जवान' का गाना ‘ज़िंदा बंदा' है बेहद ग्रैंड
'जवान' का पहला गाना ‘ज़िंदा बंदा’ एक ग्रैंड डांस नंबर बताया जा रहा है. इस सॉन्ग को चेन्नई में ग्रैंड लेवल पर पांच दिनों के भीतर शूट किया गया है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, बैंगलोर, मदुरै, मुंबई जैसे कुछ और भारतीय शहरों के 1000 से ज्यादा डांसर्स शामिल रहे. 15 करोड़ से ज्यादा के बजट में बना ज़िंदा बंदा में शाहरुख खान को हजारों डांसर्स के साथ मूव्स दिखाते देखना काफी अमेजिंग होगा. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान को ऐसा डांस करते पहले कभी नहीं देखा होगा.
कब रिलीज होगी ‘जवान’
11 जुलाई को रिलीज़ हुई ‘जवान’ के पहले प्रीव्यू में शाहरुख खान को डबल रोल में दिखाया गया था. इसमें एक्टर के अलग-अलग लुक को देखकर फैंस हैरान रह गए थे. बता दें कि ‘जवान’ शाहरुख खान और फिल्म मेकर एटली की एक साथ पहली फिल्म है ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर सहित कई कलाकार शामिल हैं. इनके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो रोल भी है. फिल्म का साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर ने क्रिएट किया है. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:-Falaq Naaz का शफक नाज़ संग चल रहा है झगड़ा? बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद अब तक मिलने नहीं आई बहन!
Source: IOCL























