स्विट्जरलैंड में शूट कर रही हैं जाह्नवी कपूर, मनीष मल्होत्रा ने शेयर की श्रीदेवी लुक की तस्वीर
जाह्नवी और मनीष एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में जाह्नवी हूबहू अपनी मां श्रीदेवी जैसी लग रही हैं. कई यूजर्स ने इस तस्वीर पर लिखा है, 'जैसी मां वैसी ही बेटी है'.

मुंबई: फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ स्विट्जरलैंड की वादियों में घूम रही हैं. दरअसल जाह्नवी ब्राइड्स टुडे इंडिया मैग्जीन के लिए शूट करा रही हैं. जहां मनीष और उनकी टीम भी जाह्नवी के साथ मौजूद है. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर गस्ताद पैलेस में शूटिंग के दौरान ली गई कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. उनमें से कुछ तस्वीरों में जाह्नवी कपूर स्विस लोकेशंस को एंज्वॉय करती नजर आ रही हैं.
View this post on InstagramThe Sunday Lunch Expressions .... @janhvikapoor #spiez #swizerland
जाह्नवी और मनीष एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में जाह्नवी हूबहू अपनी मां श्रीदेवी जैसी लग रही हैं. कई यूजर्स ने इस तस्वीर पर लिखा है, 'जैसी मां वैसी ही बेटी है'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, "जाह्नवी तो बिल्कुल श्रीदेवी जैसी लग रही हैं." View this post on InstagramView this post on Instagram
बीते दिन जाह्नवी ने फिल्म निर्माता करण जौहर के रेडियो शो कॉलिंग करण से ये सवाल पूछा था कि सोशल मीडिया में ट्रोल से कैसे डील किया जाए. इसके जवाब में करण ने जाह्नवी से कहा, "उनसे खुश रहना सीखें. वो बेहद अकेले, दुखी और बेरोजगार लोग हैं जिन्हें आपको कोई सलाह देने की आवश्यकता नहीं है. वे सिर्फ अपनी परिस्थिति के कारण गुस्सा और परेशान हैं और वे सहन नहीं कर सकते कि आप एक सुंदर और एक अच्छी लाइफ जी रही हैं." खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के सम्मान में स्विट्जरलैंड टूरिज्म एक स्टैच्यू लगाने जा रहा है. मां श्रीदेवी के इसी स्टैच्यू का इनॉग्रेशन करने के लिए जाह्नवी वहां गई हैं. श्रीदेवी बॉलीवुड की दूसरी ऐसी हस्ती हैं जिनकी स्टैच्यू स्विट्जरलैंड में लगेगी, इससे पहले यश चोपड़ा की स्टैच्यू को वहां पर लगाया जा चुका है. View this post on InstagramSwiss Nights with @janhvikapoor ♥️ @bridestodayin @nupurmehta18 @mmalhotraworld @myswitzerlandin
मनीष मल्होत्रा ऐक्ट्रेस श्रीदेवी के काफी करीब माने जाते थे. श्रीदेवी व उनकी बेटियां ज्यादातर मौकों पर उनकी ही डिजाइन किए हुए कपड़े पहनती थीं. फरवरी महीने में श्रीदेवी के गुजर जाने के बाद मनीष जाह्नवी और खुशी का खास ध्यान रखते हैं. 'धड़क' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के बाद जाह्नवी अब करण जौहर की अगली फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होगी. इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, विकी कौशल और भूमि पेंडनेकर जैसे बॉलीवुड सितारे अहम भूमिका में नजर आएंगे. बता दें, फिल्म 'तख्त' की कहानी मुगल साम्राज्य से प्रेरित है. यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी. Source: IOCL





















