क्यों मनोज बाजपेयी के पैरों में गिरने लगे बॉलीवुड के स्टार्स? यूजर्स बोले- असली टैलेंट यही हैं
मनोज बाजपेयी को हाल ही में एक प्रीमियर में देखा गया. जहां अनुराग कश्यप, विजय वर्मा, विनीत सिंह और जयदीप अहलावत मनोज बाजपेयी के पैर छूने लगते हैं.

एक से बढ़कर एक किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी का दीवाना कौन नहीं है. उनकी फिल्में, उनकी एक्टिंग कहीं अलग और लुभाने वाली होती है. आम जनता ही नहीं बॉलीवुड में भी उनकी एक अलग रिस्पेक्ट है. मुंबई में हाल में एक ऐसा मौका आया जब एक दो नहीं बल्कि कई स्टार्स उनके पैर छूने लगे या यूं कहें कि पैरों में गिरकर रिस्पेक्ट दिखाने लगे.
अनुराग से लेकर जयदीप अहलावत तक
हुआ यूं कि मुंबई में जुगनुमा का प्रीमियर रखा गया था. यहां कई स्टार्स पहुंचे. यहीं पर मनोज बाजपेयी जैसे ही फोटो शूट के लिए जयदीप अहलावत उनके पैर छूने के लिए झुके. ऐसा करता देख अनुराग कश्यप, विजय वर्मा, विनीत सिंह जितने स्टार वहां मौजूद थे सब मनोज बाजपेयी के पैरों में पड़ गए, पैर छूने लगे. इसके बाद सबने एक साथ फोटोशूट करवाया.
हिट है अनुराग और मनोज की जोड़ी
बता दें कि अनुराग कश्यप और मनोज बाजपेयी की जोड़ी बहुत पुरानी है. गैंग ऑफ वासेपुर से पहले भी दोनों साथ में आ चुके हैं. गैंग ऑफ वासेपुर में अनुराग ने मनोज बाजपेयी को सरदार खान का रोल दिया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं.
View this post on Instagram
अपने चहेते स्टार्स को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी खुश हैं. मनोज बाजपेयी के लिए इतनी इज्जत की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बॉम्बे के फेवरिट स्टार्स एक ही फ्रेम में हैं.
एक ने लिखा कि हमें मिलकर आज भी इन्हें सपोर्ट करना चाहिए. इस मौके पर एक यूजर ने इसे गैंग ऑफ वासेपुर का मीटअप बताया. इसमें सरदार खान यानी मनोज बाजपेयी के अलावा जयदीप अहलावत यानी पहलवान, विनीत सिंह यानी सरदार खान का बड़ा बेटा और खुद निर्देशक अनुराग कश्यप भी मौजूद थे. जुगनुमा के बहाने की ही सही लंबे वक्त के बाद वासेपुर के सारे स्टार्स एक साथ दिखे. उनके फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं था.
Source: IOCL























