फ्रांस में पीएम मोदी के डिनर पर बजा AR Rahman का गाना 'जय हो', चुटकियां बजाकर झूमे इमैनुएल मैक्रों, देखिए वायरल वीडियो
Jai Ho Song: फ्रांस के ‘नेशनल डे’ पर लौवर म्यूजियम में पीएम नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ डिनर किया. इस दौरान वहां दो बार फेमस गाना ‘जय हो’ बजाया गया.

Jai Ho Song Play In Paris: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने फ्रांस दौरे के दौरान राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) के साथ डिनर भी किया है. इस दौरान का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो की खास बात ये है कि इसमें फ्रांस के सिंगर्स ‘जय हो’ गाना गाते हुए सुनाई दे रहे हैं. जिसपर ना सिर्फ पीए मोदी बल्कि इमैनुएल मैक्रों भी झूमते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर आर माधवन भी डिनर टेबल पर बैठे हुए है.
डिनर टेबल पर बजा ‘जय हो’ गाना
दरअसल ये डिनर 14 जुलाई यानि फ्रांस के ‘नेशनल डे’ पर लौवर म्यूजियम में आयोजित किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन ने वेलमक किया. इस दौरान डिनर टेबल पर स्पेशली वेज खाना रखा गया. इसके अलावा डिनर के दौरान फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' का ऑस्कर विनर सॉन्ग 'जय हो' दो बार बजाया गया. वहीं पीएम मोदी के सामने डिनर टेबल पर दिग्गज एक्टर आर माधवन भी बैठे हुए नजर आए. वीडियो को ANI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
AR Rahman's ‘Jai Ho’ played twice at banquet hosted by French President Macron for PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) July 16, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/hxHTfp3FL3#PMModi #IndiaFranceTies #BastilleDay #EmmanuelMacron pic.twitter.com/xzkgrDtykS
आपको बता दें कि 'जय हो' गाना फेमस संगीतकार एआर रहमान का है. जिसे 2009 में 81वें अकादमी पुरस्कार में बेस्ट सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा गाने ने 52वें ग्रैमी में 'मोशन पिक्चर के लिए लिखे गए बेस्ट सॉन्ग की कैटेगिरी में भी अवॉर्ड जीता.
आर माधवन ने शेयर की थी डिनर की इनसाइड तस्वीरें
वहीं इससे पहले एक्टर आर माधवन ने भी इस डिनर की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. जिसमें वो पीएम मोदी के साथ फोटो क्लिक करते हुए नजर आए हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए माधवन ने लिखा - '14 जुलाई 2023 को पेरिस में बैस्टिल दिवस समारोह के दौरान भारत-फ्रांस संबंधों के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के लिए कुछ बेहतर करने का जुनून दिखा. मैं इस डिनर में काफी सरप्राइज था. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में, इन दोनों महान मित्र देशों के भविष्य के लिए अपने नजरिये का उत्साहपूर्वक वर्णन किया.'
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस

